बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट्स आ रहे हैं। अब Bihar Board 12th Result 2018, WBBSE Madhyamik 10th Result 2018, maharashtra board ssc result 2018 आने वाला है। West Bengal Board of Secondary Education, WBBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 6 जून को घोषित करेगा। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट https://wbbse.org/ पर जारी होंगे। Bihar School Examination Board (BSEB) 6 जून को BSEB Intermediate Result 2018, the Bihar Board 12th Science Result 2018, Bihar Board 12th Arts Result 2018, Bihar Board 12th Commerce Result 2018 के परिणाम जारी करेगा।
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) अपना Maharashtra SSC Class 10th result 2018 और Maharashtra SCC result 2018 कभी भी जारी कर सकता है। बोर्ड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बिहार बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी होंगे। नतीजे आप यहीं देख सकते हैं। इसके अलावा आप indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।

Highlights
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी 2018 के बीच हुई थीं। परीक्षाओं का आयोजन लगभग 1,384 केंद्रों पर कराया गया था।
WBBSE 10th Result 2018, आप एसएमएस पर भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं और रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकेंगे।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘WBBSE Madhyamik results 2018’ या ‘WBBSE 10 results 2018’ का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर/सीट नंबर या मांगी गई अन्य जानकारी भरें। जानकारी सबमिट करते ही नतीजे खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
वेस्ट बंगाल बोर्ड के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और आप उन्हें ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए आपको http://www.wbbse.org पर विजिट करना होगा। इसके अलावा http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं।
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 10,72,799 स्टूडेंट्स फेल हुए थे। इनमें 4,83,282 लड़के और 3,63,781 लड़कियां थीं। पिछले साल 10वीं में लड़को का पासिंग प्रतिशत लड़कियों की तुलना में अधिक था। पिछले साल 78.89 फीसदी लड़कियां तो 79.01 फीसदी लड़के पास हुए थे। ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 78.96 फीसदी था।
परीक्षा में शामिल हुए 537260 स्टूडेंट्स में से 214411 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। वहीं 225291 को सेकेंड डिविजन मिला है और 24864 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए। इस वर्ष 33564 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हुए।
आर्ट्स स्ट्रीम का ओवर ऑल पास प्रतिशत 88.89 फीसदी रहा। इसमें 91.25% लड़के जबकि 86.6% लड़कियां पास हुईं। इस वर्ष 5.37 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
RBSE पहले ही 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। साइन्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 86.60 फीसदी था। इसमें लड़कों का पास पर्सेंटेज 85.08 फीसदी लड़कियों का 91.93 प्रतिशत। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.09% रहा। ओवर ऑल पास परसेंटेज 87.78 फीसदी रहा।
एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए 10वीं के छात्र – RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – लिखकर 56263 पर SMS कर दें। मार्क्स आप अपने फोन पर देख सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए rajresults.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाएं। इसके लिए आपको “Results 2018” के लिंक पर क्लिक करना होगा।नतीजे जारी होने पर इस सेक्शन में आपको ‘RBSE 10th result 2018’ टाइटल का एक लिंक दिखेगा। इस लिंक को सिलेक्ट करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं।
Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE 10वीं के नतीजे कभी भी जारी कर सकता है। नतीजे 20 जून तक जारी होंगे। राजस्थान बोर्ड के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम अंतिम चरण में है और नतीजे जून के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे।
महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं 2018 के लिए करीब 17.51 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। ये परीक्षाएं 7 डिविजनों में कराई गयी थीं।
आप अपना रिजल्ट स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकेंगे। यह तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से कोई भी रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करके अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
10वीं की परीक्षा इस वर्ष 12 से 21 मार्च, 2018 के बीच आयोजित हुई थी। गत वर्ष 10वीं के नतीजे 27 मई 2017 को जारी हुए थे। पासिंग परसेंटेज 85.65% था। आपको बता दें 12वीं के नतीजे भी इसी सप्ताह जारी होंगे। नतीजे 8 जून 2018 सुबह 10.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की तादाद 8,26,029 स्टूडेंट्स थी।
10वीं के साथ ही 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार भी जल्द खत्म हो जाएगा। 12वीं के नतीजे 8 जून 2018 को घोषित होंगे। 8 जून को नतीजे सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे। इन्हें भी 12वीं के स्टूडेंट्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 8,26,029 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट https://wbbse.org/ पर जारी होंगे। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे https://www.indiaresults.com और https://examresults.net पर भी नतीजे देख सकेंगे।
स्टूडेंट्स को उनकी असली मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट्स उनके स्कूल्स से ही मिलेंगे। इस साल 10वीं की परीक्षा में 11,02,921 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा इस साल 12 से 21 मार्च, 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पिछले साल 10वीं के नतीजे 27 मई 2017 को घोषित हुए थे और पासिंग परसेंटेज 85.65% रहा था।
रिजल्ट देखने के लिए biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर लॉगइन करें। ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर होंगी। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
राज्य सरकार इस वर्ष 12वीं के टॉप 5 रैंक होल्डर्स को 1500 रुपये प्रतिमाह का वज़ीफ़ा देगी। स्टूडेंट्स को वज़ीफ़ा उनके कोर्स की अवधि के अनुसार मिलेगा। biharboard.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे।
पिछले साल यानी 2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज में 30.11 फीसदी, आर्ट्स का 37 फीसदी और कॉमर्स का 73.76 फीसदी था। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हुई थी और 2017 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 50.12 फीसदी था।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी 2018 के बीच हुई थीं। परीक्षाओं का आयोजन लगभग 1,384 केंद्रों पर कराया गया था।
Bihar BSEB 12th Result 2018 एसएमएस के जरिए भी आप देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स – BSEB12S<space>ROLLNUMBER; 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स – BSEB12SC<space>ROLLNUMBER और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स – BSEB12A<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
वेस्ट बंगाल के स्टूडेंट्स एसएमएस से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए 10वीं के स्टूडेंट्स को -WB10<space>ROLL NUMBER- लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा। नतीजे आपको अपने फोन पर मिलेंगे। 6 जून को नतीजे सुबह 9 बजे के करीब जारी किए जाएंगे।