WBBSE 10th Result 2018, Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik 10th Result 2018 Date, http://www.wbbse.org, http://www.wbresults.nic.in: WBBSE का रिजल्ट पहले 29 मई को आने वाला था, लेकिन  West Bengal 10th Result 2018 जारी नहीं किया गया। अब स्टूडेंट्स के लिए West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 1 जून को जारी किया जाएगा। West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 को स्टूडेंट्स जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकेंगे। West Bengal 10th Result 2018 को स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा WBBSE Result 2018 को थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप SMS  से भी के जरिए भी West Bengal Madhyamik Result 2018 देख सकेंगे।

Live Blog

West Bengal Madhyamik 10th Result 2018 LIVE UPDATES

Highlights

    16:24 (IST)29 May 2018
    बढ़ रही है स्टूडेंट्स की संख्या

    इस बार वेस्ट बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 11,02,921 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं पिछले साल 10,71,846 स्टूडेंट्स ने वेस्ट बंगाल बोर्ड के तहत एग्जाम दिए थे।

    15:45 (IST)29 May 2018
    यहां जारी होगा WBBSE 10th Result 2018

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बोर्ड प्रेसीडेंट कल्यानमोय गांगुली ने कहा है कि बोर्ड जून के पहले हफ्ते में नतीजे जारी कर सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर जारी किए जाएंगे।

    13:21 (IST)29 May 2018
    WBBSE 10th Result 2018 यहां करें चेक

    वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। साथ ही गूगल पर भी डायरेक्ट चेक कर सकते हैं

    12:43 (IST)29 May 2018
    यहां से करें रिजल्ट डाउनलोड

    स्टूडेंट्स WB Board 12th Result 2018 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    12:13 (IST)29 May 2018
    यहां चेक करें WBCHSE Result 2018

    बोर्ड WB HS Result 2018 को 10 जून तक जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स WBCHSE Result 2018, WB HS Result 2018, West Bengal HS Result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com, results.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

    11:49 (IST)29 May 2018
    8 लाख स्टूडेंट्स ने लिया था हिस्सा

    वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं के नतीजे 4 जून 2018 को जारी किए जाएंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 12वीं के एग्जाम 27 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच हुए थे।

    11:19 (IST)29 May 2018
    10 लाख ने दिए थे 10th के एग्जाम

    इस साल लगभग 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने West Bengal Board Madhyamik Examinations 2018 में हिस्सा लिया था। 2017 में बोर्ड ने नतीजे 27 मई को घोषित किए थे।

    10:47 (IST)29 May 2018
    SMS से ऐसे चेक करें WBBSE 10th Result 2018

    WB10<space>ROLL NUMBER – टाइप कर इसे 56263 पर सेंड करें। आपको बता दें 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च 2018 तक आयोजित हुए थे।

    10:15 (IST)29 May 2018
    WBBSE 10th Result 2018 इन थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

    वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। साथ ही गूगल पर भी डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।

    10:08 (IST)29 May 2018
    ऐसे चेक करें WBBSE Result 2018 ऑनलाइन

    नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगिन करें। West Bengal 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें । अब नतीजे आपके सामने होंगे।

    09:54 (IST)29 May 2018
    ऐसे चेक करें WBBSE 10th Result 2018

    ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगिन करें। West Bengal 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें । अब नतीजे आपके सामने होंगे। वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं।