WBBSE 10th Result 2018, Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik 10th Result 2018 Date, http://www.wbbse.org, http://www.wbresults.nic.in: WBBSE का रिजल्ट पहले 29 मई को आने वाला था, लेकिन West Bengal 10th Result 2018 जारी नहीं किया गया। अब स्टूडेंट्स के लिए West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 1 जून को जारी किया जाएगा। West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 को स्टूडेंट्स जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकेंगे। West Bengal 10th Result 2018 को स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा WBBSE Result 2018 को थर्ड पार्टी वेबसाइट http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नतीजे आप SMS से भी के जरिए भी West Bengal Madhyamik Result 2018 देख सकेंगे।
WBBSE Madhyamik 10th Result 2018: West Bengal Board ने बदली 10वीं के परिणाम जारी करने की तारीख, जानें नई तारीख
WBBSE 10th Result 2018, Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik 10th Result 2018 Date, www.wbbse.org, www.wbresults.nic.in: WBBSE का रिजल्ट पहले 29 मई को आने वाला था, लेकिन West Bengal 10th Result 2018 जारी नहीं किया गया। अब स्टूडेंट्स के लिए West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 1 जून को जारी किया जाएगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 29-05-2018 at 09:52 IST
Highlights
इस बार वेस्ट बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 11,02,921 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं पिछले साल 10,71,846 स्टूडेंट्स ने वेस्ट बंगाल बोर्ड के तहत एग्जाम दिए थे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बोर्ड प्रेसीडेंट कल्यानमोय गांगुली ने कहा है कि बोर्ड जून के पहले हफ्ते में नतीजे जारी कर सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.org पर जारी किए जाएंगे।
वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। साथ ही गूगल पर भी डायरेक्ट चेक कर सकते हैं
स्टूडेंट्स WB Board 12th Result 2018 का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड WB HS Result 2018 को 10 जून तक जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स WBCHSE Result 2018, WB HS Result 2018, West Bengal HS Result 2018 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com, results.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।
वेस्ट बंगाल बोर्ड के 12वीं के नतीजे 4 जून 2018 को जारी किए जाएंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 12वीं के एग्जाम 27 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच हुए थे।
इस साल लगभग 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने West Bengal Board Madhyamik Examinations 2018 में हिस्सा लिया था। 2017 में बोर्ड ने नतीजे 27 मई को घोषित किए थे।
WB10<space>ROLL NUMBER – टाइप कर इसे 56263 पर सेंड करें। आपको बता दें 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च 2018 तक आयोजित हुए थे।
वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। साथ ही गूगल पर भी डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।
नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगिन करें। West Bengal 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें । अब नतीजे आपके सामने होंगे।
ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगिन करें। West Bengal 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें । अब नतीजे आपके सामने होंगे। वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं।