WBBSE 10th Result 2018 Date, Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik 10th Result 2018 Date: WBBSE 1 जून 2018 को 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है। West Bengal Madhyamik Result 2018, West Bengal 10th Result 2018, WBBSE Result 2018 स्टूडेंट्स जल्द ही अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकेंगे। नतीजे आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in और http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देख सकेंगे। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी देख सकेंगे। चलिए जानते हैं कैसे आप दोनों तरीकों से नतीजे देख सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका।

ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। West Bengal 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपके सामने होंगे। वहीं ऑनलाइन नतीजे आप examresults.net/wb, west-bengal.indiaresults.com और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। वहीं एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए – WB10<space>ROLL NUMBER – टाइप कर इसे 56263 पर सेंड करें। आपको बता दें 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च 2018 तक आयोजित हुए थे। सभी श्रेणी के स्टूडेंट्स यानी प्राइवेट और रेग्यूलर अपने रिजल्ट देख सकेंगे।

इस वर्ष लगभग 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने West Bengal Board Madhyamik Examinations 2018 में हिस्सा लिया था। 2017 में नतीजे 27 मई को घोषित हुए थे। आपको बता दें 12वीं के नतीजे भी जून माह में जारी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं के नतीजे जारी होने की संभावित तिथि 4 जून 2018 है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 27 मार्च से 11 अप्रैल के बीच हुई थी।