पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (WB TET) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की पात्रता के लिए 23 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी।

रिजल्ट के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

पश्चिम बंगाल टीईटी 2025 स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

पश्चिम बंगाल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें ?

स्टेप 1. WBBPE की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर WB TET 2023 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए पेज पर “Check Result” लिंक चुनें।

स्टेप 4. लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 6. परिणाम को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

इस साल कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा ?

पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा 24 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी और इस पात्रता परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह परीक्षा राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम और आंसर-की से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए WBBPE की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।

Direct link to download WB TET Result 2023