पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे सुबह 9 बजे जारी किए गए। अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाट्स पर चेक कर सकते हैं। Madhyamik Result 2018, रिजल्ट आप www.wbbse.org, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर चेक कर सकते हैं। Madhyamik Result 2018 के अपने स्कोर्स देखने के लिए किसी भी एक वेब पोर्टल पर लॉगिन करें। ‘WBBSE Madhyamik results 2018’ या ‘WBBSE 10 results 2018’ टाइटिल के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट आपके सामने होगा। चाहें तो डाउनलोड कर रिजल्ट प्रिंट कर लें। वहीं नतीजे आप एसएमएस से भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेजें। स्कोर्स आपके फोन पर होंगे।
वहीं स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉइड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन की ऐप्लिकेशन स्टोर में जाकर संबंधित रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिलेगा। स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट्स स्कूल्स से ही मिलेंगे। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 11,02,921 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

Highlights
689 नंबरों के साथ संजीबनी देबनाथ ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर सरशेन्दु साह रहे हैं। शाह के 688 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर पर मयूरक्षी साह हैं। मयूरक्षी के 687 नंबर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर ही निलब्जा दास हैं। निलब्जा के भी 687 नंबर हैं। इसके अलावा मरिनमोय मोंडल भी तीसरे नंबर पर ही हैं। मरिनमोय के भी 687 नंबर ही हैं।
रिजल्ट आप SMS पर भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं और रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए चार्ज देना होगा।
इस बार की टॉपर्स की लिस्ट खास है। इस बार टॉप 10 की लिस्ट में 56 स्टूडेंट्स हैं। वहीं संजीबनी देबनाथ ने टॉप किया है। संजीबनी के 689 नंबर आए हैं।
पश्चिमी बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल संजीबनी देवनाथ ने टॉप किया है। संजीबनी के 689 नंबर आए हैं। संजीबनी सुनीती एकेडमी, कूचबिहार की स्टूडेंट हैं।
इस बार करीब 9 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कुल 8,99,564 स्टूडेंट्स वेस्ट बंगाल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पास हुए हैं। रिजल्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से देखने की व्यवस्था की गई है।
इस साल का रिजल्ट 85.49% फीसदी रहा है। वहीं पिछले साल की तुलना में इस साल कुछ कम रहा है। वहीं ईस्ट मिदनापुर जिला टॉप पर रहा है।
इस साल ईस्ट मिदनापुर जिला टॉप पर रहा है। यहां का रिजल्ट 96.13 फीसदी रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर वेस्ट मिदनापुर रहा है और तीसरे नंबर पर कोलकाता रहा है।
रिजल्ट आप SMS पर भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं और रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए चार्ज देना होगा।
रिजल्ट आप SMS पर भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं और रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए चार्ज देना होगा।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और आप उन्हें ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए आपको http://www.wbbse.org पर विजिट करना होगा। इसके अलावा http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं।
वेस्ट बंगाल बोर्ड का उद्घाटनपश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 1951 में स्थापित हुआ। इसकी स्थापना पश्चिम बंगाल एक्ट 1950 के तहत की गई। बोर्ड का उद्घाटन तत्कालीन राज्यपाल के एन काटजू ने 3 मई 1951 को किया था।
आप मोबाइल पर एसएसएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। WB Madhyamik Result 2018 मोबाइल पर देखने के लिए WB10<स्पेस> अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं इंटर साइंस, इंटर कॉमर्स, इंटर आर्ट्स का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। नतीजे http://www.biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे।
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद विद्यार्थी उसी दिन विद्यार्थी अपने अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट भी ले सकेंगे। इस बार पहली बार परीक्षा संथाली (ओल चिकी) स्क्रिप्ट में भी लिखे जा सकते थे। इस बार 832 विद्यार्थियों ने इस स्क्रिप्ट में परीक्षा दी।
इस साल की 10 वीं की परीक्षा में कुल 11,02,921 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था जबकि 9,80,355 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे। बोर्ड ने 10वीं के पेपर 12 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित किए थे जबकि 12वीं की परीक्षा 27 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित की थीं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10 वीं क्लास की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी और 21 मार्च तक चली थी। 10वीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 2,819 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,02,921 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे 6,21,366 लड़कियां हैं जबकि 4,81,555 लड़के थे।
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट के तहत 1975 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 12वीं की शिक्षा को बढ़ावा देना है।
परीक्षा में छात्रों को भाषा के दो पेपर पहली भाषा और दूसरी भाषा आए थे। पहली भाषाओं में बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, आधुनिक तिब्बती, नेपाली, ओड़िया, गुरमुखी (पंजाबी), तेलुगु, तमिल, उर्दू और संथाली शामिल थी। दूसरी भाषा ऊपर की लिस्ट में से ही कोई एक भाषा थी। जैसे अगर बंगाली पहली भाषा हुई तो उसको छोड़कर बाकी कोई भाषा दूसरी भाषा थी।
नतीजे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी देख सकेंगे। यह तरीका भी काफी आसान है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से कोई भी रिजल्ट ऐप डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल करके अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। नतीजे जारी होने पर आपको रिजल्ट अलर्ट मिल जाएगा।
रिजल्ट आप SMS पर भी देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स – WB10<space>ROLL NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं और रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए चार्ज देना होगा।
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘WBBSE Madhyamik results 2018’ या ‘WBBSE 10 results 2018’ का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर/सीट नंबर या मांगी गई अन्य जानकारी भरें। जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दें सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और आप उन्हें ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए आपको http://www.wbbse.org पर विजिट करना होगा। इसके अलावा http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी नतीजे देख सकते हैं।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज सुबह 9 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। छात्र अपने परिणाम wbbse.org या wbresults.nic.in पर देख सकते हैं।