वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने होंगे।

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून, 2025 को किया गया था, जिसके बाद 19 जून, 2025 को राजस्थान पीटीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्ति विंडो 21 जून तक खोली गई थी।

कैसे तैयार की गई राजस्थान पीटीईटी फाइनल आंसर-की 2025

राजस्थान पीटीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षित करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी गई और उस रिपोर्ट के आधार पर ही फाइनल आंसर-की तैयार की गई है और इस फाइनल आंसर-की के आधार पर ही राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025 को तैयार किया जाएगा।

किसलिए आयोजित होती है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा ?

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा यानी राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, ताकि सभी उम्मीदवारों को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए प्रवेश के लिए एक समान अवसर प्रदान किया जा सके।

कैसे डाउनलोड करें राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर-की

स्टेप 1. ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर Important Notifications सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए खुले पेज पर दिखाई दे रहे दो वर्षीय बीएड/ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

स्टेप 5. फाइनल आंसर-की पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने उत्तरों का मिलान करें।