बसंत पंचमी के मौके पर फाउंडेशन फॉर इंडियन हिस्टोरिकल एंड कल्चरल रिसर्च (एफआईएचसीआर) की ओर से वार्षिक इतिहास पुरस्कारों की घोषणा की गई है। एफआईएचसीआर की ओर से चार श्रेणियों में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।

सबसे बड़ा पुरस्कार भारतीय इतिहास के लिए आर.सी. मजूमदार पुरस्कार है। इस श्रेणी में चयनित पुस्तक को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। दूसरी श्रेणी में एस.एल. भैरप्पा पुरस्कार है।

यह पुरस्कार भारतीय ऐतिहासिक कथा साहित्य के लिए दिया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

यूपीएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स पीईटी आंसर की जारी

एफआईएचसीआर ने बच्चों के लिए ऐतिहासिक लेखन के लिए अनंत पई पुरस्कार की भी घोषणा की है। अनंत पई पुरस्कार की दो अलग-अलग श्रेणियां रखी गई हैं। बच्चों के लिए ऐतिहासिक लेखन पर 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा जबकि बच्चों के लिए भारतीय ऐतिहासिक लेखन में चित्रण के लिए 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है।

28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

एफआईएचसीआर ने सभी प्रकाशकों से कहा है कि वे 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2025 के बीच प्रकाशित पुस्तकों को इन श्रेणियों के अंतर्गत नामांकित करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 है।

इन पुरस्कारों से संबंधित नियम, शर्तें और अन्य जरूरी जानकारी एफआईएचसीआर की ओर से की गई पोस्ट में दी गई है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती क्यों है छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन ?