UBSE Uttarakhand Board Class 10th, 12th results 2019: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार, 30 मई, 2019 को घोषित करेगा। indianexpress.com से बात करते हुए बोर्ड की अधिकारी नीता तिवारी ने कहा, “कक्षा 10, 12 परीक्षा के परिणाम गुरुवार 30 मई को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड के सचिव राकेश कुमार कुंवर, नैनीताल के राम नगर में बोर्ड कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10 और 12 परीक्षा के परिणाम सुबह 10:30 बजे घोषित करेंगे। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in पर सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे।”

कक्षा 10, 12 में कुल 2.76 लाख छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। परीक्षाएं 26 मार्च, 2019 को संपन्न हुई थीं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को UK10 <space> ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। कक्षा 12 के परिणाम के लिए UK12 <space> ROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।

पिछले साल, कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 74.57 प्रतिशत था, 2017 और 2016 में इसमें से थोड़ी वृद्धि हुई जब 73.67 प्रतिशत और 73.47 प्रतिशत छात्रों ने उत्तराखंड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कक्षा 12 में, पास प्रतिशत बीते वर्षों में स्थिर रहा है। 2018 में 78.97 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है जबकि 2017 और 2016 में, 78.89 प्रतिशत और 78.41 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी।