Uttarakhand Board UBSE 10th Result 2019: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन UBSE ने उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं रिजल्ट जारी करने का दिन तथा समय तय कर लिया है। यूके बोर्ड 10 वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज 30 मई 2019 को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे। जो छात्र इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे सुबह 11 बजे तक अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे। UK Board 10th Result 2019, नैनीताल के राम नगर में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
कैसे चेक करें उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लॉग इन करें। स्टेप 2- होमपेज पर, उत्तराखंड हाई स्कूल रिजल्ट 2019 टैब पर जाएं। स्टेप 3- इसे क्लिक करें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें। स्टेप 4- एंटर बटन दबाकर उत्तराखंड 10 वीं रिजल्ट 2019 के अपने अंकों को देखने के लिए विवरण सबमिट करें। स्टेप 5- यूके बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2019 या यूके 10 वीं रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट SMS के माध्यम से चेक करने के लिए छात्र UK10RollNumber लिखकर 56263 पर भेज दें और रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।