UK Board Result 2019, Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2019: उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल, कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 74.57 प्रतिशत था, 2017 और 2016 में इसमें से थोड़ी वृद्धि हुई जब 73.67 प्रतिशत और 73.47 प्रतिशत छात्रों ने उत्तराखंड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पास की। कक्षा 12वीं में, पास प्रतिशत बीते वर्षों में एकसमान ही रहा है। 2018 में, 78.97 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी जबकि 2017 और 2016 में, 78.89 प्रतिशत और 78.41 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए थे। रिजल्‍ट आज 30 मई को जारी किए गए हैं।

UK Board Class 10th, 11th, 12th Result 2019: Check Marks Here

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। यह राज्य में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए निर्देशों और पाठ्य पुस्तकों के पाठ्यक्रम को निर्धारित करने और परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके  सीधे अपने मोबाइल में रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल, HSC परीक्षा के लिए कुल 1,49,468 छात्र और SSC परीक्षा के लिए 1,32,371 छात्र उपस्थित हुए थे। इन सभी छात्रों का रिजल्‍ट आज 30 मई को जारी किए गए हैं। छात्र रिजल्‍ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें।

Uttarakhand Board 12th Result 2019: Check Here

Live Blog

Highlights

    23:20 (IST)30 May 2019
    लड़कियों का रहा दबदबा

    उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। एक बार फिर बेटियों ने रिजल्‍ट में बाजी मारी है। पिछले साल भी परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा था। 10वीं तथा 12वीं दोनों में ही लड़कियों ने टॉप किया है।

    22:22 (IST)30 May 2019
    स्वाति जैन बनीं टॉपर

    वाणिज्‍य पीटीईटी 2019 में कुल 9666 उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था। स्‍वाति जैन इसकी टॉपर बनी।

    21:50 (IST)30 May 2019
    छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है

    बालिकाओं का परीक्षाफल भी लगातार सुधर रहा है। 2015 में 76.49 प्रतिशत परिणाम रहा था। जबकि 2019 में 82.47 प्रतिशत पहुंच गया है। 2015 से 2019 तक हर साल साल परीक्षाफल सुधरा है। बीते चार सालों में दो- दो प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।

    21:22 (IST)30 May 2019
    10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट

    अगर इस साल के टॉपर्स की बात करें तो 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी, ऋषिकेश से अर्पित बर्थवाल और सितारगंज से सुरक्षी गहतोंड़ी ने टॉप किया है। जहां, अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत हासिल किये वहीं, अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक और सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी ने 98.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।

    20:21 (IST)30 May 2019
    500 में 490 अंक आए

    टॉपर्स की बात करें तो सताक्षी तिवारी ने 98 फीसदी (490/500) अंकों के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर सक्षम, 489 अंकों के साथ और तीसरे स्‍थान पर पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोरा 96.80 ने टॉप किया।

    19:54 (IST)30 May 2019
    मूल्यांकन में इस वजह से हुई देरी

    आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं। इसके लिये 30 मूल्यांकन केंद्रों में छह हजार शिक्षकों को तैनात किया गया।

    19:34 (IST)30 May 2019
    10वीं में यह छात्र रहे दूसरे स्थान पर

    एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।

    17:58 (IST)30 May 2019
    12वीं का रिजल्ट कैसा रहा? यहां पढ़ें

    उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।

    17:29 (IST)30 May 2019
    पिछले साल 74 फीसदी छात्र पास हुए थे

    उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने बताया है कि इस बार 10वीं में 1,49,927 और 12वीं में 1,24,867 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

    17:02 (IST)30 May 2019
    इंटर के टॉपर के बारे में जानें

    इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं

    16:27 (IST)30 May 2019
    10वीं और 12वीं के टॉपर के बारे में जानें

    10वीं में अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टॉप किया है और 12वीं में शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।

    15:51 (IST)30 May 2019
    लड़कियों ने मारी बाजी

    उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 10वीं औ12वीं दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा।

    14:20 (IST)30 May 2019
    पिछले वर्ष के मुकाबले ये रहा है रिजल्‍ट

    उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 04 मई के बीच हुआ था और रिजल्‍ट आज 30 मई को जारी किया गया है। पिछले वर्ष रिजल्‍ट 26 मई को जारी किया गया था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था।

    13:23 (IST)30 May 2019
    इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

    जो छात्र इस वर्ष उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। रिजल्‍ट आज सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

    12:56 (IST)30 May 2019
    इतने छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

    इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड की परीक्षा दी है। लोकसभा चुनावों की तिथियों के चलते मूल्यांकन 20 अप्रैल से 04 मई के बीच हुआ था। रिजल्‍ट आज जारी किये गए हैं।

    12:30 (IST)30 May 2019
    कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोलनंबर और बाकी जानकारी भरकर छात्र आसानी से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    12:04 (IST)30 May 2019
    वेबसाइट हुई अनरिस्‍पांसिव, ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल ज्‍यादा ट्रैफिक की वजह से अनरिस्‍पांसिव हो गई है। छात्र SMS अथवा मोबाइल ऐप्‍प की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    11:41 (IST)30 May 2019
    ये रहे हैं 10वीं के टॉपर

    10वीं की परीक्षा में ये 3 छात्र टॉप पर रहे हैं
    1- अनंत सकलानी
    2- अर्पित
    3- सुराक्षी गहतोड़ी

    11:20 (IST)30 May 2019
    12वीं के रिजल्‍ट में इस वर्ष आया सुधार

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 1,24,868 छात्रों में से 80.13 फीसदी छात्र पास हुए हैं। रिजल्‍ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है।

    11:02 (IST)30 May 2019
    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव

    आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है।

    10:47 (IST)30 May 2019
    कुछ ही देर में चेक करें रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देर में लाइव होने वाला है।

    10:38 (IST)30 May 2019
    रिजल्‍ट घोषित, कुछ ही देर में लाइव होगा रिजल्‍ट का लिंक

    बोर्ड ने रिजल्‍ट प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं। छात्र अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    10:28 (IST)30 May 2019
    SMS पर रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

    SMS के माध्यम से 10वीं का रिजल्‍ट चेक करने के लिए, छात्रों को UK10 <space> ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। कक्षा 12 के परिणाम के लिए, UK12 <space> ROLLNUMBER टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।

    10:12 (IST)30 May 2019
    देख लें जरूरी जानकारी

    उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) सुबह 10:30 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित करेगा। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यह पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को निर्धारित करने और उत्तराखंड में माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए उत्‍तरदायी है।

    09:50 (IST)30 May 2019
    बीते वर्षों का रिजल्‍ट रहा है चिंता का विषय

    बोर्ड के लिए एक प्रमुख चिंता बीते वर्षों में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत है। कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए पास प्रतिशत पिछले कई वर्षों में नहीं सुधरे हैं। रिजल्‍ट 70 फीसदी से 75 फीसदी के बीच ही रहा है। शिक्षा विभाग ने रिजल्‍ट में सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं लेकिन सभी प्रयास व्यर्थ हो गए हैं।

    09:33 (IST)30 May 2019
    ऐप्‍प पर ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट मोबाइल ऐप्‍प के माध्यम से भी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। छात्र इसे Google play store से डाउनलोड करके, इसके माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर प्रि-रजिस्‍टर करना होगा।

    09:17 (IST)30 May 2019
    मार्च में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 01 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 02 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए जाएंगे।

    09:01 (IST)30 May 2019
    मई में हुई है कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया

    इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड की परीक्षा दी है। लोकसभा चुनावों की तिथियों के चलते मूल्यांकन 20 अप्रैल से 04 मई के बीच हुआ था। रिजल्‍ट आज जारी किये जा रहे हैं।

    08:47 (IST)30 May 2019
    इस वर्ष है पिछली बार से अच्‍छे रिजल्‍ट की उम्‍मीद

    पिछले वर्ष 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 फीसदी तथा इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट 78.97 फीसदी रहा था। इस बार पिछली बार से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।

    08:37 (IST)30 May 2019
    इतने छात्रों के रिजल्‍ट आज हो रहे हैं जारी

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड में इस वर्ष, हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए कुल 1,49,468 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 1,32,371 छात्र उपस्थित हुए थे। रिजल्‍ट 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

    08:25 (IST)30 May 2019
    जानें उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड के बारे में

    उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है और राज्य में माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए निर्देशों और पाठ्य पुस्तकों के पाठ्यक्रम को निर्धारित करता है। बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के साथ साथ कॉपियों की जांच कराने और रिजल्‍ट जारी करने के लिए भी उत्‍तरदायी है।

    08:13 (IST)30 May 2019
    SMS पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    SMS के माध्यम से रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को UK10<space>ROLL NUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    08:00 (IST)30 May 2019
    इन वेबसाइट पर रहेगा रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

    रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर सुबह 11 बजे से उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्‍त, रिजल्‍ट निजी वेबसाइटों - indiaresults.com तथा examresults.net पर भी चेक किया जा सकेगा।

    07:51 (IST)30 May 2019
    कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्‍ट

    अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोलनंबर और बाकी जानकारी भरकर छात्र आसानी से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    07:40 (IST)30 May 2019
    बोर्ड अध्‍यक्ष राकेश कुमार करेंगे रिजल्‍ट की घोषणा

    बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष राकेश कुमार कुंवर, नैनीताल के राम नगर में बोर्ड कार्यालय से एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सुबह 10:30 बजे कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेंगे।

    07:31 (IST)30 May 2019
    इतने छात्रों का इंतजार होगा खत्‍म

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 2.76 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं। बोर्ड 10वीं तथा 12वीं दोनो के रिजल्‍ट एक साथ ही जारी करने वाला है।

    07:22 (IST)30 May 2019
    इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    जो छात्र इस वर्ष उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in तथा ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।

    07:12 (IST)30 May 2019
    10:30 बजे शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस

    उत्‍तराखण्‍ड बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। रिजल्‍ट सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से घोषित किए जाएंगे जिसके बाद 11 बजे से छात्र अपना रिजल्‍ट वेबसाइट से चेक कर सकेंगे।