UPMSP, UP Board 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे आज (29 अप्रैल) जारी किए जाएंगे। बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों को कुछ घंटों में उनके नंबरों का पता चल जाएगा। जैसे-जैसे रिजल्ट का समय नजदीक आ रहा है छात्रों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। 12वीं क्लास पास करने के बाद कॉलेज की जिंदगी जीने और नए-नए कोर्स में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्सुक होते हैं।
12वीं में अच्छे नंबर और अच्छी परसेंटेज लाना आजकल छात्रों के लिए काफी जरूरी हो गया है क्योंकि कॉम्पेटिशन बहुत बड़ गया है। अच्छे कॉलेज में अपने पसंद के कोर्स में दाखिला प्राप्त करने के लिए हाई परसेंटेज होना अनिवार्य सा हो गया है। 12वीं का छात्र वैसे तो जानता ही होगा कि रिजल्ट में मिलने वाले नंबरों को कैसे परसेंटेज में बदला जाता है लेकिन जो छात्र यह नहीं जानते उन्हें आज हम बताने जा रहे हैं कि वे अपने नबरों को परसेंटेज में कैसे बदल सकते हैं।
जानिए कैसे 12वीं के अपने नंबरों को परसेंटेज में बदल सकते हैं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि बारहवीं में छात्र के पास पांच विषय होते हैं। इसमें प्रति विषय के लिए 100 नंबर रखे गए हैं। यदि कोई छात्र पांच विषयों के 500 नंबरों में से 395 नंबर लेकर आता है तो वह अपने कुल नंबरों को पांच से भाग कर आसानी से परसेंटेज निकाल सकता है।
उदाहरण 1. : 395/5
395 को 5 से भाग करते हैं तो परसेंटेज 79 आएगी। इसी तरह छात्र अपने कुल नंबरों को पांच से भाग कर परसेंटेज निकाल सकता है।
उदाहरण 2. : 395X100/5
परसेंटेज निकालना का एक तरीका और है। इसमें सबसे पहले अपने कुल नंबरों को 100 से गुणा करना होगा। इसके बाद गुणा करने पर जो संख्या आए उसे 5 से भाग कर दें। इस प्रकार आपकी परसेंटेज निकल जाएगी।