मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 सितंबर को सहायक अध्यापक पद के लिए सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिए जाएंगे। बता दें 68,500 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में 41,555 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए थे। हालांकि सफल हुए 41,555 उम्मीदवारों में से सिर्फ 40669 अभ्यर्थियों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया। नियुक्त पत्र बांटने का कार्यक्रम काउंसिलिंग से पहले तय किया गया है। कार्यक्रम में लगभग 4 हजार शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिए जाएंगे। यूपी में 68,500 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती होनी है।

कुल 68,500 पदों में से कम ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर पाए हैं इसलिए काउंसिलिंग का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। एनआईसी अभ्यर्थियों की सूची 31 अगस्त तक बेसिक शिक्षा परिषद को सौंपेगा। 1 से 3 सितंबर 2018 तक जिलों में काउंसिलिंग होगी। भर्ती परीक्षा में सफल हुए 41,555 अभर्थियों में से 887 ने आवेदन नहीं किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें पास हुए उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरू की गई थी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि और समय, 28 अगस्त 2018 शाम 5 बजे तक था। आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होती है।

ऑनलाइन आवेदन के बाद वरीयताक्रम तय किया जाता है और काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाता है। आवेदन में उम्मीदवारों को अपनी पसंद के जनपदों की डिटेल्स सबमिट करनी होती है। जनपद का आवंटन काउंसलिंग होने के बाद पूरा होता है।