UPTET Answer Key 2018: Uttar Pradesh Basic Education Board बुधवार को UPTET 2018 Answer key जारी करेगा। अभ्यर्थी इससे प्रश्न और उत्तर का मिलान कर सकते हैं। साथ ही त्रुटि होने पर दावा भी पेश कर सकते हैं। UPTET 2018 Answer key UP Basic Education Board की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी की जाएगी, लेकिन वेबसाइट डाउन है। इससे अभ्यर्थियों को परेशानियों क सामना करना पड़ रहा है। वेबसाइट खोलने पर “This site can’t be reached” का नोटिफिकेशन वेब पेज पर शो कर रहा है। ऐसे में आप उत्तर कुंजी कैसे देख सकते हैं? उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे बार-बार वेबसाइट पर लॉगइन न करें। ऐसा करने से वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे थोड़े-थोड़े समय पर ही वेबसाइट चेक करें। इससे पेज लोड नहीं बढ़ेगा। चलिए अब जानते हैं उत्तर कुंजी आप कैसे देख सकते हैं।
Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test (UPTET) 2018 की उत्तर कुंजी देखने के लिए upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। उत्तर कुंजी जारी होते ही वेबसाइट के होम पेज पर आपको UPTET 2018 Answer key का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स सबमिट भरें। ये डिटेल्स भरते ही आप UPTET 2018 Answer key देख सकते हैं। UPTET 2018 Answer keys पर आपत्ति आप 23 नवंबर 2018 तक दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियां मिलने के बाद UPTET 2018 final answer key 30 नवंबर को जारी की जाएगी।
UPTET 2018 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी। पहली पाली में पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक पदों के उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच आयोजित हुई थी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक पदों के उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। इस साल लगभग 22.77 लाख उम्मीदवार UPTET परीक्षा में शामिल हुए थे।


