UPTET 2018: Uttar Pradesh Teacher’s Eligibility Test (UPTET) के लिए नोटिफिकेशन 15 सितंबर 2018 को जारी किया जाएगा। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है। नोटिफिकेशन Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) जारी करेगा। UPTET के लिए रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से शुरू होगा और 3 अक्टूबर तक चलेगा। UPTET की फीस भरने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2018 है। 5 अक्टूबर शाम 6 बजे तक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र प्रिंट करा सकेंगे। UPTET 28 अक्टूबर 2018 को दो शिफ्ट्स में होगा। UPTET 2018 के अंतिम नतीजे 20 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल पर अध्यापक बनने के लिए UPTET पास करना अनिवार्य है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। UPTET 2018 का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन्हें Uttar Pradesh Basic Education Board की वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
परीक्षा पैटर्न- UPTET में दो पेपर होते हैं। 1 से 5वीं कक्षा तक का अध्यापक बनने के लिए उम्मीदवार को पेपर I पास करना होगा। वहीं 6 से 8वीं कक्षा तक के शिक्षक पद के उम्मीदवारों को पेपर II देना होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। 28 अक्टूबर को सुबह 10 से 12:30 बजे (पहली पारी) तक पेपर 1 यानी प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा यानी पेपर II दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों के लिए होगी। 29 अक्टूबर 2018 को उत्तर कुंजी जारी की जाएगी जिन पर उम्मीदवार 1 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्तियों का निस्तारण 12 नवंबर तक किया जाएगा और नतीजे 20 नवंबर तक जारी कर दिए जाएंगे। बता दें पिछले साल नतीजे दिसंबर महीने में जारी किए गए थे।

