UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET परिणाम 2019 एक दिन पहले यानी 06 फरवरी को जारी कर दिए, जोकि पहले शुक्रवार (7 फरवरी, 2020) को जारी होना था। रिजल्ट कैंडिडेट्स यूपीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।  हालांकि परिणाम चेक करने में पहले अधिक समय लग रहा था, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद से यूपीटीईटी की साइट डाउन थी। यूपीटीईटी साल में एक बार आयोजित की जाती है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए UPTET को क्वालिफाई करना जरूरी है। साल 2019 के लिए UPTET को विभिन्न कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया और आखिरकार 8 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया।

Sarkari Result 2020: UPTET परीक्षा के नतीजे घोषित, एक क्लिक में करें चेक

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।  8 जनवरी को आयोजित हुई टीईटी में रजिस्टर कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 31 जनवरी को फाइनल आंसर की (UPTET Final Answer Key ) जारी कर दी गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    11:07 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: UPTET में 3.55 लाख पास

    स्तर की भर्ती परीक्षा में कुल 2.94 लाख (2,94,365) उम्मीदवार पास हुए, जबकि 60,068 उम्मीदवारों ने उच्च प्राथमिक स्तर की भर्ती परीक्षा में पास की।

    10:56 (IST)09 Feb 2020
    उच्च प्राथमिक स्तर के लिए बनाए थे इतने केंद्र

    उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है।

    10:38 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: 1083016 कैंडिडेट्स थे रजिस्टर

    प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1083016 परीक्षार्थी रजिस्टर थे, जिनमें से 990744 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 294635 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 29.74 प्रतिशत है।

    10:27 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: बनाए गए थे इतने केंद्र

    यूपी में 8 जनवरी को कुल 1514716 परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 दी थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए थे।

    10:18 (IST)09 Feb 2020
    ये रहा पास फेल का चार्ट

    09:19 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    आपने यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट यूपी डीएलएड की ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। आवेदक अपना रिजल्ट अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए देख पाएंगे।

    09:03 (IST)09 Feb 2020
    अपर प्राइमरी लेवर का रिजल्ट केवल 11.46 फीसदी रहा

    अपर प्राइमरी लेवल परीक्षा में 11.46 फीसदी आवेदकों ने क्वालिफाई किया है कुल मिलाकर 23.41 फीसदी आवेदकों ने परीक्षा क्वालिफाई की है बता दें कि इस परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

    08:45 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इसलिए रीशेड्यल हुआ था एग्जाम

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पहले 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था लेकिन राज्य में कई जगहों पर इंटरनेट बंद होने के कारण कई आवेदक अपने ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं थे इस कारण इस परीक्षा को रीशेड्यूल करके 8 जनवरी को आयोजित किया गया था।

    07:55 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: हर साल होता है एग्जाम

    यह किसी नौकरी की परीक्षा नहीं होती है बल्कि इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदक अब उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है।

    07:37 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे चेक करें यूपीटेट 2019 परिणाम

    चरण 1: आधिकारिक वेबसाइटों- updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। चरण 2: डाउनलोड ’परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें। चरण 3: चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। चरण 4: इसे डाउनलोड करें, और ज़रूरत पड़ने पर प्रिंट आउट लें।

    07:20 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: 5 साल के लिए वैलिड होगा सर्टिफिकेट

    जो कैंडिडेट्स पेपर 1 पास करेंगे वह कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल होंगे। वहीं पेपर 2 पास करने वाले कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए एलिजिबल होंगे। UPTET का सर्टिफिकेट रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 5 साल तक के लिए वैलिड होता है।

    07:09 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: क्वॉलिफाई करने के लिए चाहिए होते हैं इतने प्रतिशत अंक

    UPTET उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं, जिसका मतलब है कि 150 में से 90 अंक। उम्मीदवार जो SC / ST / OBC / स्वतंत्रता सेनानियों / पूर्व सैनिकों / विकलांग उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता है, यानी 150 में से 82 अंक।

    06:48 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: यहां चेक करें अपना स्कोरकार्ड

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार वेबसाइट- updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं

    06:19 (IST)09 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: किस सब्जेक्ट में आई थीं कितनी आपत्तियां

    सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।

    22:31 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: 29 फरवरी तक जारी हो सकता है प्रमाण-पत्र

    UPTET 2019 परीक्षा के अपने परिणाम चेक करने के बाद, भविष्य के उद्देश्यों के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट लें और 29 फरवरी, 2020 तक जारी होने वाले UPTET प्रमाणपत्र की प्रतीक्षा करें।

    22:05 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इस बार फेल होने वाले उम्मीदवार ध्यान दें

    जो लोग UPTET 2019 में असफल हुए हैं, उन्हें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए क्योंकि UP Board जल्द ही UPTET 2020 परीक्षा आयोजित करेगा।

    21:37 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: 10 लाख उम्मीदवारों ने दी थी पेपर-1 की परीक्षा

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET के पेपर 1 के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवार और पेपर 2 के लिए 5 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।

    21:08 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

    चरण 1: आधिकारिक वेबसाइटों- updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं

    चरण 2: डाउनलोड ’परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें

    चरण 3: चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी

    चरण 4: इसे डाउनलोड करें, और ज़रूरत पड़ने पर प्रिंट आउट लें।

    20:36 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: दोनों पेपर्स में पास होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्यां

    20:06 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: बेसिक एजुकेशन बोर्ड का इतिहास

    प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित गैर सरकारी निजी विद्यालयों को मान्यता एवं सामान्य नियंत्रण के कार्य हेतु उत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद का गठन 25 जुलाई 1972 को किया गया था। ऐसे विद्यालयों कि देख रेख हेतु मण्डल स्तर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक ) तथा जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों कि व्यवस्था रखी गई।

    19:45 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं परिणाम

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार वेबसाइट- updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं

    19:23 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: UPTET सामाजिक विज्ञान के लिए पाठ्यक्रम

    इतिहास, भूगोल, सामाजिक और राजनीतिक विज्ञान, शैक्षणिक मुद्दे। प्रत्येक विषय में उप-धारा शामिल है - पहले किसान और चरवाहे, पहले शहर, शुरुआती राज्य, नए विचार, पहला साम्राज्य, दूर देश के संपर्क, राजनीतिक घटनाक्रम, संस्कृति और विज्ञान, नए राजा और राज्य, दिल्ली के सुल्तान वास्तुकला, एक साम्राज्य का निर्माण, सौर मंडल में पृथ्वी, ग्लोब, प्राकृतिक और मानव पर्यावरण, संसाधन और उनके प्रकार जिनमें प्राकृतिक और मानव, कृषि, रहन-सहन, लोकतंत्र, राज्य सरकार, मीडिया को समझना, लिंग को खोलना, संविधान, संसदीय सरकार, सामाजिक न्याय और हाशिए पर।

    18:44 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: साइंस का सिलेबस यहां देखें

    फूड एंड मटेरियल, मूविंग थिंग्स, मैग्नेटिज्म, कार्बन और उसके कंपाउंड्स, साउंड, द लिविंग की दुनिया, प्राकृतिक घटना और संसाधन, विज्ञान की शिक्षा, पशु पोषण, धातु और गैर-धातु के लिए पाठ्यक्रम

    18:10 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: यूपीटीईटी 2020 का आवेदन शुल्क

    सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा

    17:37 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: जानें यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड के बारे में

    परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / कर्मचरियों के वेतन वितरण, सामान्य भविष्य निर्वाह निधि कि धनराशि के रख -रखाव एवं सेवा निवृत्त लाभों के भुगतान हेतु बेसिक शिक्षा परिषद में लेखा संगठन की भी स्थापना वर्ष 1986 में की गई जिसके अन्तर्गत जनपदों के वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) तथा परिषद मुख्यालय पर वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा का अधिष्ठान स्थापित किया गया है।

    17:04 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: बेसिक एजुकेशन बोर्ड का इतिहास

    प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित गैर सरकारी निजी विद्यालयों को मान्यता एवं सामान्य नियंत्रण के कार्य हेतु उत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद का गठन 25 जुलाई 1972 को किया गया था। ऐसे विद्यालयों कि देख रेख हेतु मण्डल स्तर पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक ) तथा जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों कि व्यवस्था रखी गई।

    16:39 (IST)08 Feb 2020
    UPTET 2020 परीक्षा पैटर्न पर भी डाल लें एक नजर

    यूपीटीईटी की परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होती है - कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षकों के लिए पेपर-1 और कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर-2 और  उन उम्मीदवारों के लिए जो दोनों पेपरों के लिए पात्रता को पूरा करते हैं, दोनों पेपरों के लिए विकल्प होते हैं। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते हैं।

    15:53 (IST)08 Feb 2020
    सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे

    UPTET 2019 पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जो पांच साल के लिए वैध होगा। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे।

    15:32 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: कुल 3, 54, 703 पास

    इस साल, कुल 3, 54, 703 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक UPTET 2019 परीक्षा उत्तीर्ण की है

    15:14 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: यहां चेक कर सकते हैं अपना स्कोरकार्ड

    सभी उम्मीदवार जो UPTET 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं, जिसके लिए लिंक updeled.gov.in पर जाना होगा।

    14:42 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इतने केंद्र बनाए गए थे

    उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है। सचिव ने बताया कि परीक्षा समिति ने परिणाम घोषित कर दिया है।

    14:04 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: 13 जनवरी को मांगी गईं थीं आपत्तियां

    13 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर आपत्ति मांगी गई। 1034 आपत्तियों पर विचार कर विशेषज्ञों की जांच के बाद 31 जनवरी को संशोधित आंसर की जारी की गयी। परिणाम सात फरवरी को घोषित किया जाएगा।

    13:43 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इतने हो गए फेल

    सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परिणाम में प्राथमिक स्तर में 70 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 89 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।

    13:10 (IST)08 Feb 2020
    22 दिसंबर को होने वाली थी परीक्षा

    समय पर केंद्र न पहुंच पाने से कुछ की परीक्षा भी छूट गई थी। ये परीक्षा पहले 22 दिसंबर 2019 को होने वाली थी। लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देशभर में नागरिकता कानून (CAA 2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन व हंगामे के बीच इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

    12:49 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: आगे बढा़ दी थी परीक्षा की तारीख

    यह परीक्षा पहले 22 दिसंबर 2019 को होने वाली थी लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देशभर में नागरिकता कानून (CAA 2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन व हंगामे के बीच इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

    12:14 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: UPTET 2020 परीक्षा पैटर्न

    शिक्षा विभाग दो पेपर आयोजित करता है - कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए। उन उम्मीदवारों के लिए जो दोनों पेपरों के लिए पात्रता को पूरा करते हैं, दोनों पेपरों के लिए विकल्प चुन कर सकते हैं। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। एग्जाम में सब्जेक्टिव सवाल होते हैं।

    11:49 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: इसलिए कैंडिडेट्स को हुई थी दिक्कत

    इस परीक्षा का आयोजन बुधवार, 8 जनवरी 2020 को किया गया था। हालांकि बारिश और भारत बंद के कारण कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

    11:28 (IST)08 Feb 2020
    इतने नंबर आने पर माने जाएंगे पास

    अब यूपीटीईटी 2020 के परिणाम जारी किये जायेंगे। यूपीटीईटी क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्रता परीक्षा को पास करने के लिए 55 प्रतिशत अंक लाने होते हैं।

    11:03 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट चेक करने में लग सकता है अधिक समय

    उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET परिणाम 2019 परिणाम चेक करने में अभी अधिक समय लग सकता है। क्योंकि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद से यूपीटीईटी की साइट डाउन चल रही है। हालांकि कुछ समय बाद परीक्षार्थी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे

    10:43 (IST)08 Feb 2020
    UPTET Result 2020 LIVE Updates: तय तारीख से पहले जारी हुआ रिजल्ट

    परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तय तारीख से एक दिन पहले ही परिणाम घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट सात फरवरी को जारी करने का शासन ने आदेश दिया था।