UPTET Result 2017: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के परिणाम घोषित कर दिए। उम्मीदवार अब अपने नतीजे उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे नतीजे घोषित हुए। लेकिन नतीजे घोषित होने के लगभग 1 घंटे के भीतर ही बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई। बोर्ड की वेबसाइट पर अब http://www.upbasiceduboard.gov.in पर ‘Service Unavailable’ का नोटिफिकेशन नजर आ रहा है। बता दें UPTET परीक्षा में लगभग 10,09,347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द हुईं और परीक्षा में लगभग 9.76 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। लगभग 9.76 लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट्स का इंतजार था। रिजल्ट जारी होते ही बड़ी तादाद में लोगों ने वेबसाइट पर लॉगइन किया जिसके कारण वेबसाइट क्रैश हो गई है। वेबसाइट ठप्प होने के कारण उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें भारी परेशानी हुई। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश से तकरीबन नौ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जबकि, 30 नवंबर को यूपी बेसिक शिक्षा परिषद से परीक्षा से संबंधित आंसर की जारी की थीं, तभी से उम्मीदवार अंतिम परिणाम के इंतजार में थे।
ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बसाइट क्रैश होने के बाद आप कैसे नतीजे देख सकते हैं? चलिए जानते हैं इसी के बारे में। वेबसाइट डाउन हो चुकी है और अभी आपके लिए संयम रखना जरूरी है। वेबसाइट अभी क्रैश है और ऐसे में बार-बार लॉगइन करने की कोशिश न करें। थोड़े-थोड़े समय पर वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि ट्रैफिक ज्यादा न बढ़ें। बार-बार लॉगइन करने से ट्रैफिक बढ़ता रहेगा और ‘Service Unavailable’ का नोटिफिकेशन बार-बार सामने आएगा। गौरतलब है एडमिट कार्ड जारी होने पर भी वेबसाइट क्रैश हो गई थी जिसके बाद upbasiceduboard.gov.in पर 2 लिंक (सर्वर 1 और सर्वर 2) उपलब्ध कराए गए थे।
ऐसे देखें UPTET Result 2017
Step 1: वेबसाइट http://www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
Step 2: नतीजों की घोषणा के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट खुल जाएगा
