UPTET Answer Key 2018: Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB  Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET 2018 आंसर की आज 20 नवंबर को जारी करने जा रहा है। UPTET Answer Key 2018 आज जारी किया जा सकता है। आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी की जाएगी। UPTET 2018 Answer Key जारी होने के बाद कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को किसी सवाल को लेकर कोई आपत्ति है तो वह बोर्ड की वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति कल 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच दर्ज करा सकते हैं। हालांकि यह तारीख बदल सकती हैं। इसलिए उम्मीदवार सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

Live Blog

Highlights

    14:52 (IST)21 Nov 2018
    UPTET 2018: 3 बजे जारी होगी उत्तर कुंजी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET 2018 की उत्तर कुंजी आज 3 बजे जारी हो जाएगी। उत्तर कुंजी आप upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकेंगे। वेबसाइट के होम पेज से आपको UPTET 2018 Answer keys लिंक पर क्लिक करना होगा।

    12:39 (IST)21 Nov 2018
    यूपीटीईटी 2018 की उत्तरकुंजी जल्द

    यूपीटीईटी 2018 की उत्तरकुंजी जल्द आप चेक कर सकेंगे। उत्तर कुंजी आज किसी भी समय जारी हो सकती है। उत्तर कुंजी देखने के लिए आप upbasiceduboard.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

    20:48 (IST)20 Nov 2018
    UPTET Answer Key 2018: Uttar Pradesh Basic Education Board: नकल रोकने के लिए लगाए थे सीसीटीवी कैमरे

    यूपीटीईटी की परीक्षा प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

    19:26 (IST)20 Nov 2018
    UPTET Answer Key 2018: Uttar Pradesh Basic Education Board: ये था एग्जाम का शेड्यूल

    यूपी टीईटी 2018 द्वारा कक्षा 1 से 5 की परीक्षा के लिए शिफ्ट 1 की परीक्षा 10.00 बजे आयोजित की गयी थी और 12:30 बजे समाप्त हुई, शिफ्ट 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 की परीक्षा के लिए शिफ्ट 2, 03:00 से शुरू हुई थी और 5:30 बजे समाप्त हुई थी।

    17:20 (IST)20 Nov 2018
    UPTET Answer Key 2018: आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

    उम्मीदवारों को Answer Key डाउनलोड करने के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट upbasicboard.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अब आपको UPTET की वेबसाइट पर दिए गए UPTET Answer Key के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद Answer Key की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। आंसर की को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    15:02 (IST)20 Nov 2018
    UPTET Answer Key 2018: कभी भी जारी हो सकती है आंसर की

    UPTET की आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक आंसर की जारी करने के समय को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। आंसर की जारी करने का समय अभी भी तय नहीं हुआ है।

    14:11 (IST)20 Nov 2018
    UPTET 2018: 18,25,036 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

    18,25,036 उम्मीदवारों ने इस बार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। UPTET का प्रवेश पत्र मंगलवार की शाम को किसी भी वक्त https://upbasiceduboard.gov.in/ वेबसाइट पर आ सकता है।

    13:19 (IST)20 Nov 2018
    UPTET Answer Key 2018: बदल सकता है उत्तर कुंजी आने का समय

    यूपीटीईटी 2018 उत्तर कुंजी आज जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक यूपीबीईबी आज देर शाम तक उत्तर कुंजी जारी करेगा। उत्तर कुंजी Upbasiceduboard.gov.in पर जारी की जाएगी। सूत्रों की माने तो उत्तर कुंजी आज 20 नवंबर को शाम 6 बजे तक जारी की जा सकती है।