UPTET 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Examination Regulatory Authority), उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें। लिंक सुबह ही एक्टिव हो चुका था, लेकिन एडमिट कार्ड दोपहर 2 बजे वेबसाइट पर पर अपलोड किए गए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें।
UPTET परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जानी है और उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे परीक्षा के दिन अपने UPTET प्रवेश पत्र लेकर ही एग्जाम सेंटर पहुंचें। एडमिट कार्ड के संबंध में सबसे ताजा जानकारी देखते रहने के लिए हमारे साथ बने रहें।
एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने पर उम्मीदवार 0532-2467504 या 0532-2466769 पर परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार uptethelpline@gmail.com पर भी परीक्षा प्राधिकरण को ईमेल कर सकते हैं।
इस साल परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की जाएगी। यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा।
इस साल उम्मीदवारों की आवेदन फीस में बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन की फीस 400 थी जो अब बढ़कर 600 कर दी गई है. वहीं SC/ST के लिए आवेदन फीस 200 थी जो अब 400 रुपये कर दी गई. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पिछले साल कोई फीस नहीं थी, लेकिन अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दी गई है.
8 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) है वहीं 15 दिसंबर को पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा है। ऐसे में दोनों की परीक्षा के बीच क्लैश न हो। इसके लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर किया जाएगा।
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिे आवेदन की फीस 600 रुपये और SC/ST के लिए 400 रुपये, वहीं दिव्यांग श्रेणी के लिए भी 100 रुपये का आवेदन फीस है।
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी ले जाना अनिवार्य है। साथ ही एक आईडी प्रूफ भी दिखाना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आईडी प्रूफ की ऑरिजनल कॉपी लेकर परीक्षा केन्द्र जाएं।
राज्य सरकार ने बीते दिनों एडेड स्कूलों में नये सिरे से जनशक्ति निर्धारण का निर्देश दिया है। अब इन स्कूलों में न्यूनतम 3 शिक्षक होंगे। वहीं 35 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक रखा गया है। वहीं बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा होने पर ही प्रधानाध्यापक का पद मान्य होगा।
अब एडेड स्कूलों में अस्थायी नियुक्तियां नहीं की जा सकेंगे। वहीं शिक्षकों के कर्तव्यों को भी इसमें शामिल किया गया है। संशोधन के बाद एडेड स्कूलों की मान्यता भी वापस ली जा सकेगी। सम्बन्धित संस्थाओं को मान्यता सम्बन्धी नियमों का पालन न करने की स्थिति में नोटिस देकर उनकी मान्यता वापस ली जा सकेगी।
इस संशोधन द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए प्रबन्धन को अपने यहां की रिक्तियों की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजनी होगी। बीएसए इन रिक्तियों को शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा को भेजेंगे इसके बाद यहां से सभी मानकों के मुताबिक मेरिट बनेगी। मेरिट के लिए गुणवत्ता अंकों का भी निर्धारण भी किया जा रहा है।
इन स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन सरकार देती है। अब यहां भी भर्ती परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की तर्ज पर होगी। अभी तक यहां प्रबंधन अपने स्तर से भर्ती करता था। संशोधन के मुताबिक, टीईटी पासिंग मार्क्स, भर्ती परीक्षा व भर्ती परीक्षा उत्तीर्णांक के मुताबिक भर्ती होगी। वहीं अब भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया। प्रदेश में 3082 एडेड स्कूल हैं।
भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का अधिकार सरकार को होगा। इस संबंध में उप्र मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल) (अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियमावली-1978 में सातवां संशोधन किया गया है।
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में भी शिक्षक भर्ती सरकारी प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती की तर्ज पर होगी। अब यहां भी अध्यापक पात्रता परीक्षा ( टीईटी या TET ) व शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले ही शिक्षक बन सकेंगे।
एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी आवेदन पत्र भरने के समय उम्मीदवारों द्वारा दिए गए विवरण के साथ मेल खाना चाहिए। एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को तुरंत परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश से संपर्क करना चाहिए और आवश्यक बदलाव के लिए अनुरोध करना चाहिए।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की डाउनलोड कॉपी लेकर जाना जरूरी होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
UPTET परिणाम की घोषणा परीक्षा के आधिकारिक वेबसाइट पर प्राधिकरण के संचालन द्वारा की जाती है। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को UPTET योग्य घोषित किया जाता है।
UPTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर- I को उन उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने की आवश्यकता है जो कक्षा I-V को पढ़ाने की योजना बनाते हैं। पेपर- II को उन उम्मीदवारों द्वारा दिया जाना चाहिए जो कक्षा VI-VIII को पढ़ाने की योजना बनाते हैं। I-VIII कक्षाओं को पढ़ाने की योजना बनाने वाले उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए उपस्थित होना होगा।
यूपी टीईटी 2019 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का शिक्षक भर्ती के लिए सिलेक्शन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा, मेरिट और UPTET पात्रता प्रमाण पत्र योग्यता शामिल हैं।
UPTET परीक्षा 2019 की दूसरी और फाइन आंसर-की जनवरी की 16 तारीख को जारी होने की उम्मीद है। उत्तर-कुंजी जारी होने के 4 से 5 दिन बाद उम्मीदवारों को अपने-अपने परिणाम मिल जाएंगे। यानी यूपी टीईटी परीक्षा 2019 के परिणाम 21 जनवरी को जारी हो सकते हैं।
UPTET 2019 की पात्रता को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को जो बुनियादी मानदंड पूरे करने होंगे, वे हैं-
उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार भारत / नेपाल / भूटान / तिब्बत के नागरिक होने चाहिए।
हर साल UPTET परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवार आते हैं। 2019 में, परीक्षा के लिए कुल 16,34,249 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं 2018 में, कुल 18.25 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि लगभग 17 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित भी हुए थे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा I-V) और उच्च प्राथमिक (कक्षा VI-VIII) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए साल में एक बार आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है। हर साल उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) UPTET परीक्षा आयोजित करता है।
UPTET 2019 की परीक्षा राज्य में 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की शिफ्ट 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी।
यूपीटेट परीक्षा 2019 की आंसर की 26 दिसंबर 2019 को जारी की जाएगी। जिसपर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 होगी। वहीं फाइनल आंसर की 16 जनवरी 2020 को जारी की जाएगी और 21 जनवरी 2020 को परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को अपने कार्ड पर लिखी सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़नकर जांच करनी होगी। अगर कोई जानकारी गलत या तो आपको तुरंत यूपी बोर्ड से संपर्क करना चाहिए। यूपी बोर्ड से 0532-2467504 और 0532-2466769 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार ई-मेल uptethelpline@gmail.com पर भी भेज सकते हैं।
यूपी टीईटी 2019 का पहला पेपर उन उम्मीदावारों के लिए होगा जो कि प्राइमरी क्लास यानी पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने चाहते हैं।
पेपर-1 के लिए गणित और पर्यावरण अध्ययन और पेपर-2 के लिए गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान विषय होंगे।
दोनों परीक्षाओं में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल होंगे। जिसमें चाइल्ड डेलवपमेंट से 30 अंक, लैंग्वेज हिंदी से 30 अंक, इंग्लिश से 30 या जिसका जो विषय उससे 30 अंक, गणित से 30 अंक और पर्यावरण स्टडीज से कुल 30 अंक पूछे जाते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह चेक करते रहें कि उनके प्रवेश पत्र उनके लॉगिन अकाउंट में उपलब्ध हैं या नहीं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को UPTET परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा तथा उसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
UPTET 2019 की परीक्षा राज्य में 22 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की शिफ्ट 2:30 से शाम 5 बजे तक होगी।
जिन उम्मीदवारों ने एनआईओएस से एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा पास किया है, वे आवेदन करने के योग्य नहीं थे। जिसके चलते कुछ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। और 10 फीसदी ईडब्लूएस आरक्षण की मांग की है।
किसी भी तरह की परेशानी आने पर 0532-2466769, 053-2467504 पर फोन कर और uptethelpline@gmail.com पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी UPTET एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए किसी भी अनुरोध की सुनवाई नहीं करेगा। एडमिट कार्ड पर बताए गए एग्जाम सेंटर पर ही उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी।
यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 26 दिसंबर को आंसर-की जारी की जाएगी। आंसर-की जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का समय भी दिया जाएगा।
बोर्ड का नाम: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB)
परीक्षा का नाम: उत्तर प्रदेश शिक्षक की पात्रता परीक्षा 2019
आधिकारिक वेबसाइट: upbeb.org
पद का नाम: शिक्षक पद
परीक्षा का प्रकार: राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षा
आवेदन का तरीका: ऑनलाइन
परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन
अवधि: 3 घंटे
परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार जो दोनों Paper के लिए योग्यता को पूरा करते हैं, दोनों Paper के लिए विकल्प जमा कर सकते हैं
परीक्षा में Objective प्रकार के प्रश्न होंगे
बाल विकास का अर्थ, आवश्कता और क्षेत्र, बाल विकास की अवस्थाएं शारीरिक विकास, मानसिक विकास, संवेगात्मक विकास, भाषा विकास – अभिव्यक्ति क्षमता का विकास, सृजनात्मकता एंव सृजनात्मकता क्षमता का विकास।
बाल विकास के आधार एंव उनको प्रभावित करने वाले कारक – वंशानुक्रम, वातावरण (पारिवारिक, समाजिक, विध्लालयीय, संचार माध्यम)
उत्तर प्रदेश टीईटी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें। उत्तर प्रदेश टीईटी एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। उत्तर प्रदेश टीईटी एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
यूपीटेट परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर उन उम्मीदावारों के लिए होगा जो कि प्राइमरी क्लास यानी पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने चाहते हैं जबकि दूसरा पेपर प्राइमरी से ऊपर यानी 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने वाले उम्मीदावरों के लिए होगा।
इस साल परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की जाएगी। यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा।