UPTET Admit Card 2017: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। खबरों के मुताबिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अक्टूबर, 2017 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 15 अक्टूबर, 2017 को होगी। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे आप अपना एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो लिंक नजर आएंगे। उसमें से UPTET पर क्लिक करें। एक नया वेब पेज खुलेगा।
एडमिट जारी होने पर डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करें और फिर अपनी डीटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, बर्थ डेट दर्ज करें। सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें। इसके अलावा 3 अक्टूबर, यूपीटेट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए संशोधित आवेदन पत्र प्रिंट करने का अंतिम दिन था। यह टेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है।
कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए UPTET में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 15 अक्टूबर, 2017 को होगी। परीक्षा का आयोजन दो हिस्सों में होगा। एक हिस्से में कक्षा 1 से 5वीं के लिए और दूसरे में कक्षा 6 से 8वीं के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। बता दें उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते सितंबर महीने में ही समाप्त हो गई थी।
महत्वपूर्ण तारीख
परीक्षा – 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर कुंजी- 17 अक्टूबर, 2017
असहमति दर्ज कराने की डेट – 21 अक्टूबर, 2017