UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2018) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ चुकी है। UPTET 2018 के लिए अब आप 7 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2018 थी। आवेदन करने में हो रही तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। इसी के मद्देनजर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर शाम 6 बजे तक करा सकते हैं। वहीं भरा हुआ रजिस्ट्रेशन विवरण प्रिंट कराने के लिए 9 जनवरी शाम 6 बजे तक का समय मिलेगा। आवेदन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2018 है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा।
UPTET 2018 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको http://www.upbasiceduboard.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर आपको सबसे ऊपर “उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2018 हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली” का लिंक नजर आएगा। आवेदन करने के लिए आपको इसी लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नया वेब पेज खुलेगा। नए वेब पेज पर आपको “पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश” का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करने से पहले सारी जरूरी बातें जान लें। इसके बाद “आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें” के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो करें।
UPTET 2018 के लिए आवेदन 18 सितंबर 2018 से शुरू हुए थे। UPTET 2018 परीक्षा 4 नवंबर 2018 को होगी। प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल अध्यापक बनने के लिए UPTET पास करना अनिवार्य होता है। UPTET में दो पेपर होंगे। पहली से पांचवीं कक्षा तक का अध्यापक बनने के लिए उम्मीदवार को पेपर I पास करना होगा। वहीं छठवीं से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक पद के उम्मीदवार को पेपर II मे उत्तीर्ण होना होगा।
