उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सत्र 2025–26 के लिए अपनी तिमाही परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभिन्न पदों जैसे कि वन रक्षक, वन्य जीव रक्षक, ड्राफ्ट्समैन, कार्टोग्राफर, स्टेनोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और जूनियर असिस्टेंट की मुख्य परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं। आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम का पीडीएफ संस्करण अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड किया है।
आयोग के अनुसार, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (विज्ञापन संख्या-10/2023) की मुख्य परीक्षा 9 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या-11/2023) 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2023) उसी दिन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी।
इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या-09/2022) की टाइपिंग टेस्ट 22 नवंबर 2025 को होगी। वहीं कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल-3 (विज्ञापन संख्या-08/2023) की टाइपिंग टेस्ट 23 नवंबर से 17 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
महिला स्वास्थ्य सेवाएं (विज्ञापन संख्या-11/2024) की मुख्य परीक्षा 11 जनवरी 2026, स्टेनोग्राफर (विज्ञापन संख्या-13/2024) की परीक्षा 18 जनवरी 2026, और जूनियर असिस्टेंट (विज्ञापन संख्या-12/2024) की परीक्षा 1 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण से गुजरना होगा। चयन प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक व मानसिक सहनशक्ति परीक्षण में भी शामिल होना पड़ेगा।
इस बीच, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी कर दी है। यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
