उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ‘महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता’ के पदों पर भर्तियां जारी की है, जिसके लिए 28 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 27 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि तक जमा किए गए आवेदन पत्रों को 4 दिसंबर तक संपादित किया जा सकता है।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: आवेदन की तिथि और प्रक्रिया
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जो 27 नवंबर तक चलेंगे। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: पात्रता
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। इसलिए, केवल वे उम्मीदवार जो UPSSSC PET 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं और जिन्होंने स्कोरकार्ड प्राप्त किए हैं, वे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उन्हें एक साल का छह महीने का या दो साल का ANM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी पूरा करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दो साल की सेवा पूरी कर ली है और जिनके पास एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट है।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
स्टेप 1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. उम्मीदवार अपने PET 2023 क्रेडेंशियल को दर्ज करके अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप 3. सामने विकल्पों में से भर्ती परीक्षा का नाम चुनें और फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. मांगी गई जानकारी दर्ज करें और मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
स्टेप 5. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. अपने भरे हुए फॉर्म की जांच करें और उसे सबमिट करें।
स्टेप 7. अपने सबमिट हो चुके फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
UPSSSC ANM Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?
आयोग द्वारा उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द जाएगी। आयोग ने कहा कि अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के 15 गुना उम्मीदवारों को PET 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।