UPSSSC ANM Admit Card 2026 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने 5 जनवरी 2026 को स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला)/ANM मुख्य परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। यह हॉल टिकट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने यूपी टीईटी उत्तीर्ण किया है। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

UPSSSC ANM Admit Card 2026: मुख्य विवरण


UPSSSC ANM Admit Card 2026 ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1. UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे “विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2024, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए खुले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका UPSSSC ANM Admit Card 2026 प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

परीक्षा दिवस और परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा।

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे,आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड साथ लाना जरूरी है।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, स्मार्ट वॉच लाने की अनुमति नहीं है।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

उम्मीदवारो को यदि एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी जैसे नाम, फोटो, परीक्षा केंद्र या अन्य किसी विवरण में त्रुटि दिखाई देती है, तो बिना देर किए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर उस गलती को सुधारने के लिए अधिकारियों से बात करनी होगी।

Direct link to download UPSSSC ANM Admit Card 2026