UPSEE Result 2020: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) में उपस्थित हुए स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट लिंक upsee.nic.in पर एक्टिवेट हो गया है, स्टूडेंट्स वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। इससे पहले, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (एमएआरच), मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग (एमयूआरपी), और मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीएस) के लिए परिणाम 12 अक्टूबर को जारी किया गया था। जो छात्र अन्य यूजी, पीजी कार्यक्रमों के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आज अपना परिणाम प्राप्त करेंगे।

AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: Check Here

रिजल्ट चेक करने के लिए upsee.nic.in पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। लॉग-इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए पासिंग मार्क्स 25 फीसदी हैं, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 20 फीसदी हैं। जिन लोगों को कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक मिलते हैं उन्हें पास माना जाता है।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

20:01 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: B.Tech. टॉपर्स

सनम सक्सेना ने 600 में से 560 अंक, 93.34 प्रतिशत हासिल करते हुए रैंक 1 पर कब्जा जमाया। लड़कियों में अनुष्का त्यागी ने सबसे ज्यादा 600 में से 504 अंक और 84.00 प्रतिशत प्राप्त किए। वहीं ओबीसी टॉपर: विनीत कुमार, मार्क्स प्राप्त: 87.33 प्रतिशत (600 में से 524 अंक)। एससी टॉपर: अश्वनी कुमार कमल, मार्क्स प्राप्त: 84.67 प्रतिशत (600 में से 508)। ST टॉपर: अतुल नायक, अंक प्राप्त: 64.67 प्रतिशत (600 में से 388)

19:27 (IST)15 Oct 2020
UPSEE Result 2020 Live Updates: बीटेक एडमिशन के लिए अंतिम परीक्षा: कुलपति विनय पाठक

कुलपति विनय पाठक के अनुसार, UPSEE 2020 2020 काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएसई 2020 बीटेक में प्रवेश के लिए अंतिम परीक्षा है। इसके बाद बी.टेक प्रवेश जेईई मेन्स के माध्यम से होगा। हालांकि, बाकी प्रवेश परीक्षाएं यूपीएसईई परीक्षा के माध्यम से की जाएंगी।

18:55 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: टॉप-10 रैंक होल्ड की सूची

18:37 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: बीटेक कैटेगरी और जेंडर वाइज रिजल्ट

17:57 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: कोर्स वाइज पास हुए उम्मीदवारों की संख्या और प्रतिशत

UPSEE-2020 कोर्स वाइज पास हुए उम्मीदवारों की संख्या और प्रतिशत-
B. Tech- परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 74973, पास हुए उम्मीदवारों की संख्या- 69793, पास प्रतिशत: 93.09
B.Pharma- परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या - 20634 , पास हुए उम्मीदवारों की संख्या- 16711, पास प्रतिशत: 80.99
B.Arch- परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या - 2723, पास हुए उम्मीदवारों की संख्या- 2695, पास प्रतिशत: 98.97
MBA- परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या - 7926, पास हुए उम्मीदवारों की संख्या- 7855, पास प्रतिशत: 99.10
MCA- परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या - 3548, पास हुए उम्मीदवारों की संख्या- 3529, पास प्रतिशत: 99.46

17:09 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: यहां चेक करें रिजल्ट

16:52 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: 31614 लड़कियां, 91411 लड़के और 2 ट्रांसजेंडर पास

प्रवेश परीक्षा में लगभग 134050 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 123027 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें 31614 लड़कियां पास हुई हैं जबकि 91411 लड़के पास हुए और 2 ट्रांसजेंडर पास हुई हैं।

16:19 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: रिजल्ट चेक करने का तरीका

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- upsee.nic.in पर जाएं।

चरण 2: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।

चरण 3: परिणाम wll स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 4: डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

15:37 (IST)15 Oct 2020
91.78 प्रतिशत रहा UPSEE 2020 का रिजल्ट, लगभग 123027 अभ्यर्थी पास

UPSEE 2020 का रिजल्ट 91.78 प्रतिशत रहा है। इस बार सभी 8 पेपरों में लगभग 160610 अभ्यर्थियों ने यूपीएसईई-2020 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसके बाद प्रवेश परीक्षा में लगभग 134050 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 123027 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में पास हुए हैं।

14:58 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: काउंसलिंग प्रक्रिया

जैसा कि परिणाम जारी किया गया है, काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही खुलेगी। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, छात्रों को विकल्प भरने और लॉक करने की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत विकल्पों के आधार पर, उन्हें अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम / कॉलेज में प्रवेश की पेशकश की जाएगी।

14:26 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: ये हैं टॉपर

बीटेक में मुरादाबाद के सत्यम सक्सेना, बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल व बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी टॉपर बनीं। जबकि एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

13:53 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: इतने फीसदी हुए पास

परीक्षा के लिए एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्टर करवाया था जबकि एक लाख 34 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बीटेक का परिणाम 93 प्रतिशत, बीफार्मा का 81 प्रतिशत और बीआर्क का 99 प्रतिशत रहा।

13:29 (IST)15 Oct 2020
AKTU UPSEE Result 2020 Live Updates: 91.78 फीसदी हुए पास

उत्तर प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 91.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं।