UPSC Topper Harshita Goyal: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने आज 22 अप्रैल 2025 को UPSC 2024 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर हरियाणा की हर्षिता गोयल रही हैं। शक्ति दुबे की तरह ही हर्षिता गोयल भी आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस बड़ी सफलता के बाद हर्षिता का बयान सामने आया है और उन्होंने अपनी सक्सेस का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा, “वह कहती हैं मैं अपने परिवार से पहली महिला हूँ जो सिविल सेवक बनेगी। मुझे अपने परिवार से बहुत समर्थन मिला। मेरी मां अब नहीं रहीं, इसलिए मेरे पिता ने हर तरह से मेरा साथ दिया। उन्होंने घर, मेरे छोटे भाई और मेरे दादा-दादी की देखभाल की। मेरे दोस्तों ने मेरा बहुत साथ दिया… मैं लोगों, खासकर महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ आईएएस बनना चाहती हूं।”
राजस्थान में बनना है टीचर तो आपके पास हैं बस 3 दिन, चूक गए तो नहीं कर पाएंगे आवेदन
मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं हर्षिता
हर्षिता गोयल हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। उन्होंने स्कूली पढ़ाई गुजरात के वडोदरा से की है। इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई भी वडोदरा के महाराज सयाजी राव यूनिवर्सिटी से की थी। हर्षिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है उनके पिता गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं। इस वजह से उनका परिवार हरियाणा से गुजरात में बस गया है।
कैसे चेक करें UPSC रिजल्ट? आसानी से देखें पूरी मेरिट लिस्ट
पढ़ाई में निरंतता जरूरी- हर्षिता गोयल
हर्षिता गोयल ने बताया कि यूपीएससी पास करने के लिए पढ़ाई में निरंतर बेहद जरूरी है आप अपनी पढ़ाई के लिए रोज निर्धारित समय दें उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान हो सकता है कि कभी-कभी आपको पढ़ने का मन नहीं कर तो आप ब्रेक लीजिए लेकिन फिर से पढ़ाई करना शुरू करिए।
एपीपीएससी ने जारी किया ग्रुप 1 एग्जाम का एडमिट कार्ड, जानें कहां से करें डाउनलोड
हर्षिता गोयल ने कहा कि वह सोशल मीडिया कभी इस्तेमाल करते हैं और इंस्टाग्राम पर भी है लेकिन यह इस्तेमाल केवल सीमित है हमें सोशल मीडिया पर उन चीजों को ही फॉलो करना चाहिए जिससे हमें फायदा हो और कुछ जानकारी मिले।