UPSC Success Story: हर साल यूपीएससी की परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है। शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की संख्या काफी कम होती है।
इस परीक्षा में बहुत से ऐसे भी अभ्यर्थी सफल होते है, जो सरकारी नौकरी या बड़ी प्राइवेट कंपनियों की नौकरी छोड़ कर तैयारी करते हैं। यहां हम एक ऐसे ही अभ्यर्थी की सफलता की कहानी बता रहें हैं, जिन्होंने सीए और सीएस की परीक्षा पास करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की और आईआरएस बने।
UPSC Success Story: पहले ही प्रयास में पास की सीए और सीएस की परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयांश सुराणा ने पहले ही प्रयास में सीए और सीएस की परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बाद श्रेयांश ने नौकरी शुरू कर दी। श्रेयांश मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले हैं।
श्रेयांश बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे। परिजनों के अनुसार वह पढ़ाई को लेकर हमेशा से ही काफी सजग रहता था। यही कारण है ही राष्ट्रीय स्तर ही दोनों ही परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया।
Success Story:पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, ऐसे शुरू की तैयारी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार बातों ही बातों में उनकी मां ने कहा कि अगर इतने जानकार हो तो कलेक्टर क्यों नहीं बन जाते है। बचपने से ही पढ़ाई में तेज सुराणा ने उसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही प्रयास में 269वीं रैंक प्राप्त कर आईआरएस बने।