UPSC Exam Calendar 2020: 02 जून 2019 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 आयोजित की गई है और इसके साथ ही, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी यूपीएससी नवीनतम परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC CSE प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2020 को किया जाएगा। भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा भी उसी तिथि को आयोजित की जाएगी। IFS, IAS परीक्षा के लिए आवेदन 12 फरवरी को जारी किया जाएगा और दोनों के लिए आवेदन 03 मार्च, 2020 तक समाप्त हो जाएंगे।

2020 के पहले महीने में, तीन परीक्षाओं अर्थात् इंजीनियरिंग सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा, संयुक्त भू-विज्ञानी (प्रीलिम्स) और यूपीएससी आरटी परीक्षा आयोजित की जाएंगी। 2020 की परीक्षा इंजीनियरिंग सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा के साथ शुरू होगी, जो 5 जनवरी, 2020 को आयोजित होने वाली है। इसकी अधिसूचना 25 सितंबर, 2019 को जारी की जाएगी। दूसरी परीक्षा कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) होगी 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यूपीएससी आरटी परीक्षा के लिए भी यही तिथि आरक्षित है।

यहां देखें परीक्षा कैलेण्‍डर