संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2025 से शुरू हो रही है। जो उम्मीदवार इस यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यहां जानें भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान तक हर जरूरी जानकारी।

UPSC Recruitment 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2025 से शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2025 है।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

UPSC Recruitment 2025: किन विषयों के लिए है यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 ?

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां हिंदी, हिस्ट्री, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स विषयों के लिए जारी की गई हैं।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क

UPSC Recruitment 2025 Application Fee

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही करना होगा।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

Direct Link to Download UPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Notification

यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 27/03/2025 तक 35 वर्ष होनी चाहिए। यूपीएससी ओआरए विज्ञापन संख्या 01/2025 सहायक प्रोफेसर और अन्य पद भर्ती नियम 2025 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त है।

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया

Direct Link to Apply for UPSC Assistant Professor Recruitment 2025

उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावे के समर्थन में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच केवल तभी की जाएगी जब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन में दी गई योग्यता और अनुभव के दावों के बारे में जानकारी के आधार पर प्रथम दृष्टया शॉर्टलिस्ट होने के योग्य हो।