संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकडमी (NA) I परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कुल 390 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। नेशनल डिफेंस एकेडमी में 335 पदों (208 सेना में, 55 नेवी में और 72 एयर फोर्स में) और नेवल एकेडमी में 55 पदों पर भर्ती होनी है। बता दें भर्ती के लिए परीक्षा 23 अप्रैल, 2017 को हुई थी जिसके फाइनल नतीजे जारी हो चुके हैं। नतीजे 25 नवंबर को जारी किए गए थे। वेबसाइट पर परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार इन्हें वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। चलिए पहले बताते हैं कैसे आप परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में नतीजों की घोषणा के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
Step 3: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
Step 4: पीडीएफ फाइल में मौजूद सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें और फिर अपना रिजल्ट देखें
Step 5: पीडीएफ फाइल में चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर हैं
Step 6: अपना नाम और रोल नंबर चेक करें
Step 7: सुविधा अनुसार प्रिंटआउट निकलवा लें
फाइनल परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया 2 जनवरी, 2018 से शुरू होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूपीएससी विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में निक्युक्ति के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराता है।
