संघ लोक सेवा आयोग हर साल नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा का आयोजन करता है और इसमें सेना में ऊंची रैंक पर जाने के इच्छुक आवेदन करते हैं। इसी क्रम में इस साल भी यूपीएससी इस परीक्षा का आयोजन करेगा और परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल बताया जा रहा है कि एनडीए और एनए परीक्षा के लिए 18 जुलाई 2017 यानि जनवरी के तीसरे हफ्ते से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाले हैं। 18 जनवरी के बाद आवेदन करने के इच्छुक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की ओर से करवाया जाता है और इससे थल,जल और वायु सेना में जाने का रास्ता साफ किया जाता है। यूपीएससी ने पहले ही इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया था और 23 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 2 जुलाई से एनडीए के लिए कोर्स शुरू हो जाएंगे। एनडीए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना और एयर फोर्स व नेवी के लिए फिजिक्स और गणित के साथ 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही इस परीक्षा में वो विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।

परीक्षा में चयन साइकोलॉजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट के माध्यम से किया जाता है। इन दोनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को सल्केशन बोर्ड कमिटी को अपने सबी दस्तावेज जमा करना होते हैं और उसके साथ परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होती है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारियों का चयन करता है। इसके अलावा आयोग सेना के लिए भी एनडीए, सीडीएस और एसएससी एग्जाम करवाता है।