UPSC NDA NA 2 Admit Card 2018: Union Public Service Commission, (UPSC) ने National Defence Academy & Naval Academy Examination, NDA and NA Exam II के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विजिट करें upsc.gov.in पर। होम पेज पर आपको “UPSC NDA and NA Exam (II) admit card” लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद आपको Registration ID या Roll Number इस्तेमाल कर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड 9 सितंबर 2018 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने एडमिट कार्ड ध्यान से चेक करें। एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ होने पर usnda-upsc.nic.in पर संपर्क करें। बता दें National Defence Academy (NDA) and Naval Academy (NA) examination (II) 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरू हो गया था। परीक्षा 9 सितंबर 2018 को होगी। बता दें NDA की Indian Army, Navy और Air Force विंग के 142वें कोर्स और Indian Naval Academy Course (INAC) के 104वें कोर्स में उम्मीदवारों का चयन इस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कोर्स 2 जुलाई, 2019 से आरंभ होगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू में सम्मिलित होना होगा।