UPSC NDA 1 Results 2025: यूपीएससी की ओर से जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी और नौसेना एन ए 1 परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। परीक्षा देने वाले सभी छात्र इसके नतीजों का इंतजार कर रहे है। छात्र upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी।
यूपीएससी ने एनडीए और एनए 2 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 406 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
कब आएगा सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट? chseodisha.nic.in पर एक क्लिक में निकलेगी मार्कशीट
क्या है इसकी पूरी चयन प्रक्रिया
यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जो भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारियों के रूप में करियर बनाने की चाहत वाले युवाओं के लिए आयोजित होती है। एनडीए 1 की 2025 की परीक्षा 155वें कोर्स और भारतीय नौसेना अकादमी (INAC) के 117वें कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया था। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल थे। गणित और सामान्य योग्यता… गणित वाला 300 अंक और जीएटी की परीक्षा के 600 अंक, कुल 900 अंक का पेपर है।
चयन प्रक्रिया के तहत सबसे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। लिखित में पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू के दो चरण होते हैं। जो कि अभ्यर्थी इंटरव्यू का पहला चरण पास करने में सफल होते हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में शामिल होने दिया जाता है।
ट्रंप के राज में यूएस में करनी है पढ़ाई? इन बातों का ध्यान रखें सभी भारतीय छात्र
कैसे चेक करें रिजल्ट?
UPSC जल्द ही NDA और NA परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने वाला है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Examination” या “परीक्षा अनुभाग” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025” के लिंक को चुनें।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, एक PDF फाइल खुलेगी।
- PDF में अपना रोल नंबर ढूंढें और सुनिश्चित करें कि आपने परीक्षा पास की है।
- आप चाहें तो इस PDF को डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं।