लंबे इंतजार के बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए 1 परीक्षा 2017 के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किए गए हैं और इसमें सिर्फ परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन जाना होगा। आयोगी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। यह लिंक what’s new सेक्शन में मिलेगा। पीडीएफ मिल जाने के बाद उम्मीदवार को इसमें अपना रोल नंबर चेक करना होगा।
इस एग्जाम में कुल 8005 उम्मीदवारों ने पास किया है। यह उम्मीदवार SSB इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे। इस इंटरव्यू की डीटेल SSB कॉल लेटर के जरिए दी जाएगी। इसके अलावा पास होने वाले उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए भी इंटरव्यू के बारे में सूचित किया जाएगा। पूरी चयन प्रक्रिया पार करने के बाद उम्मीदवारों को नेवी, आर्मी, एयरफोर्स और नेवल अकेडमी में दाखिला दिया जाएगा।
क्या है SSB इंटरव्यू : सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू एक चयन प्रक्रिया है। इसकी दो स्टेज होती हैं। इसमें उम्मीदवार की बुद्धि, व्यक्तित्व लक्षण और ऑफिसर विश्वसनीयता की परख की जाती है।
पास करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन 2 हफ्ते के अंदर पूरा करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग ने इसके लिए 23 अप्रैल 2017 को एग्जाम आयोजित करवाया था।

