UPSC Mains Exam 2021: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) तय शेड्यूल के हिसाब से शुक्रवार 7 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को ये बात साफ कर दी है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से परीक्षार्थी ये मांग कर रहे थे कि परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए।
हालांकि यूपीएससी ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को कोई समस्या ना आए। आयोग ने राज्यों से ये भी कहा है कि परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र को ही परिवहन पास के रूप में इस्तेमाल की मंजूरी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा का आयोजन 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी 2022 को होगा। इस परीक्षा के माध्यम से ही देश में IAS, IPS, IFS समेत विभिन्न सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।