UPSC CSE Exam Result 2022: सिविल सेवा परीक्षा में इस बार महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे मंगलवार (23 मई, 2023) को जारी कर दिए हैं, जिसमें महिला उम्मीदवारों ने टॉप किया है। इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरीती एन और स्मृति मिश्रा टॉप कैंडिडेट हैं। इशिता किशोर को ऑल इडिया रैंक में पहला स्थान मिला है।

रिजल्ट के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा में गरिमा लोहिया ने दूसरी और उमा हरीती एन ने तीसरी रैंक प्राप्त की है, जबकि स्मृति मिश्रा को चौथी रैंक मिली है। इसके अलावा, टॉप 10 में सभी लड़के कैंडिडेट शामिल हैं। नीचे देखें यूपीएससी के 10 टॉपर्स की लिस्ट-

  • 1st रैंक- इशिता किशोर
  • 2nd रैंक- गरिमा लोहिया
  • 3rd रैंक- उमा हरिती एन
  • 4th रैंक- स्मृति मिश्रा
  • 5th रैंक- मयूर हजारिका
  • 6th रैंक- गहना नव्या जेम्स
  • 7th रैंक- वसीम अहमद भट्ट
  • 8th रैंक- अनिरुद्ध यादव
  • 9th रैंक- कनिका गोयल
  • 10th रैंक- राहुल श्रीवास्तव

यहां देखें पूरी लिस्ट

UPSC Toppers List
यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे। वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने परिणाम देख सकते हैं-

  • सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर एग्जामिनेशन या रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा उस पर UPSC Final Result नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां अपने लॉग-इन क्रेडिंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स डालें।
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • रिजल्ट को चेक करके इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी ले लें।

यूपीएससी ने कहा कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है। यूपीएससी से हर साल तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा कराता है। आयोग ने बताया कि कुल उम्मीदवारों में से 345 जनरल कैटेगरी के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं। इन परीक्षाओं में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद अभियर्थियों का सेलेक्शन होता है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है।