UPSC IFS 2024 Mains Exam Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल कनिका अनभ ने परीक्षा में टॉप किया है। यह परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी, तथा व्यक्तित्व परीक्षण 21 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित किया गया था। विभिन्न श्रेणियों के तहत नियुक्ति के लिए कुल 143 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 कहां और कब मिलेगा ?
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के अंक परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 में किस वर्ग से कितने उम्मीदवार चुने गए ?
इस वर्ष, सामान्य वर्ग से 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, इसके बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 19, अन्य पिछड़ा वर्ग से 50, अनुसूचित जाति से 23 तथा अनुसूचित जनजाति से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि दिव्यांगजन-1 के लिए दो वर्तमान रिक्तियों को उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण अगले भर्ती वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 परिणाम का डायेरक्ट लिंक
यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर्स लिस्ट
यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 में कनिका अनभ ने टॉप किया है, जिसके साथ नीचे सभी टॉपर्स की लिस्ट दी गई है।
कनिका अनभ
खंडेलवाल आनंद अनिल कुमार
अनुभव सिंह
जैन सिद्धार्थ पारसमल
मंजूनाथ शिवप्पा निडोनी
संस्कार विजय
मयंक पुरोहित
सनीश कुमार सिंह
अंजलि सोंधिया
सत्य प्रकाश
चाडा निखिल रेड्डी
बिपुल गुप्ता
येदुगुरी ऐश्वर्या रेड्डी
रोहित जयराज
वंशिका सूद
प्रतीक मिश्रा
नम्रता एन
दिव्यांशु पाल नागर
प्रणय प्रताप
राहुल गुप्ता
UPSC IFS 2024 Mains Exam Final Result, Direct Link
इतने उम्मीदवारों के परिणाम रोके गए
आयोग द्वारा सात उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके अलावा, आयोग द्वारा अनुशंसित 51 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम यानी प्रोविजनल है। ऐसे अभ्यर्थी अधिसूचना डाउनलोड कर जांच कर सकते हैं।
श्रेणी | रिक्तियां |
सामान्य | 61 |
ईडब्ल्यूएस | 15 |
ओबीएस | 40 |
एसटी | 11 |
एससी | 23 |
कुल | 150 |
अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों की नियुक्तियां सरकार द्वारा उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी तथा यह उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा और सत्यापन के नियमों में निहित सभी निर्धारित पात्रता शर्तों/प्रावधानों को पूरा करने के अधीन होगी।
यूपीएससी ने बनाया सुविधा काउंटर
यूपीएससी ने अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर स्थापित किया है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा या भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर: 011-23385271 / 23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं।