संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 का रिजल्ट जारी करने के बाद अब इन दोनों परीक्षाओं के फाइनल अंकों को भी जारी कर दिया है। UPSC IES, ISS Exam 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं और उनका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC IES ISS Final Result Marks 2024: स्कोरकार्ड में मिलेगी यह डिटेल

यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2024 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2024 के जारी किए गए अंकों के साथ साथ स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार की जन्मतिथि, रोल नंबर, लिखित परीक्षा के अंक, व्यक्तित्व परीक्षण के अंक और फाइनल मार्क्स को भी दिया गया है।

UPSC IES ISS Final Result Marks 2024: कैसे चेक करें फाइनल मार्क्स ?

Direct link to Download IES marks PDF

UPSC IES, ISS Exam 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने फाइनल अंकों की जांच कर सकते हैं।

Direct link to Download ISS marks PDF

स्टेप 1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद UPSC IES, ISS फाइनल रिजल्ट 2024 के मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां IES और ISS अंकों के लिए लिंक उपलब्ध होगा।

स्टेप 4. लिंक पर क्लिक करें और फिर से एक नई PDF फ़ाइल खुलेगी।

स्टेप 5. अंक चेक करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

UPSC IES ISS Final Result Marks 2024: कब जारी हुए थे परिणाम ?

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईईएस, आईएसएस का अंतिम परिणाम 13 दिसंबर, 2024 को घोषित किया गया था।

UPSC IES ISS Final Result Marks 2024: कब हुई थी परीक्षा

यूपीएससी ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 23 जून तक की अवधि के बीच किया था और लिखित परीक्षा के परिणाम अगस्त 2024 में घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था, जो दिसंबर 2024 में आयोजित किया गया था।

UPSC IES ISS Final Result Marks 2024: परीक्षा का उद्देश्य ?

यूपीएससी द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग भारतीय आर्थिक सेवा रिक्त 18 पद और भारतीय सांख्यिकी सेवा में 30 पदों को भरना है।