UPSC Exam Calendar 2017: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2017 के लिए अपनी डेटशीट जारी कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल अपने एग्जाम की डेटशीट पहले ही रिलीज कर देता है। इस बार भी साल 2017 के लिए यूपीएससी ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। आयोग ने इस बार पांच महीने पहले ही अपना कैलेंडर लॉन्च कर दिया है। यूपीएससी आईएएस, एनडीए, सीडीएस, आईएफएस, आईईएस सहित 22 एग्जाम करवाता है।
यूपीएससी ने अपने एग्जाम कैलेंडर में आवेदन की तिथि, एग्जाम की डेट और रिजल्ट की तारीख की जानकारी दी है। जारी किए गए कैलेंडर में दी गई जानकारी में कई एग्जाम की आवेदन डेट इस साल की और एग्जाम डेट अगले साल की रखी है। वहीं कुछ एग्जाम की अप्लाई डेट अगले साल 2017 की रखी है। एनडीए-1 की आवेदन करने की तिथी 10 फरवरी 2017 रखी गर्इ है। आर्इएएस प्री की डेट मार्च 2017 हैं। इसी तरह से सभी की डेट भी जारी की गर्इ हैं।
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारियों का चयन करता है। इसके अलावा आयोग सेना के लिए भी एनडीए, सीडीएस और एसएससी एग्जाम करवाता है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम दो चरणों में करवाता है। पहला चरण प्री और फिर मैन्स एग्जाम के लिए आवेदन मांगता है। मैन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। इसी तरह एनडीए एग्जाम के जरिए यूपीएससी सेना में अधिकारियों की भर्ती करता है।
नीचे देखें यूपीएससी की डेटशीट-