UPSC Exam Calendar 2025 PDF Download Link: हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया था। लंबे इंतजार के बाद यह रिजल्ट जारी हुआ था। 2023 में सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन आया था और अप्रैल 2024 में फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को जल्द उनकी पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं आयोग ने 2025 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कैलेंडर को अपलोड कर दिया है।
UPSC मेन्स अगले साल होगी अगस्त में
बता दें कि यूपीएससी के वार्षिक कैलेंडर में आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं और परीक्षणों की जानकारी साझा की है। इस कैलेंडर में भर्ती परीक्षाओं और परीक्षणों के आवेदन की तारीख और परीक्षा की तारीख बताई गई है। 2025 में सिविल सर्विस एग्जाम प्री और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (प्रीलिम्स) एग्जाम 25 मई 2025, रविवार को आयोजित होगी। इसके अलावा यूपीएससी मेन्स अगले साल अगस्त में आयोजित होगी।
NDA और CDS परीक्षा कब होगी आयोजित
वहीं एनडीए और सीडीएस की परीक्षा 2025 में 13 अप्रैल को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 से 31 दिसंबर के बीच चलेगी। आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 का आयोजन 20 जून को होगा। इसके लिए उम्मीदवार 12 फरवरी से 4 मार्च के बीच आवेदन कर सकेंगे।
कैसे देखें पूरा कार्यक्रम
सबसे पहले कैंडिडेट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर फ्लैश हो रहे कैलेंडर से जुड़े नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको डायरेक्ट पीडीएफ फाइल देखने को मिलेगी। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।