संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2026 के लिए स्टेज-1 की समय-सारिणी (Timetable) जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। आयोग के अनुसार, UPSC ESE Prelims 2026 परीक्षा 8 फरवरी 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
दो सत्रों में होगी परीक्षा
पहला सत्र (Paper-I): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरा सत्र (Paper-II): दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
पहले सत्र में जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर (200 अंकों का) आयोजित होगा, जबकि दूसरे सत्र में इंजीनियरिंग डिसिप्लिन पेपर (300 अंकों का) होगा। कुल मिलाकर परीक्षा 500 अंकों की होगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे और गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग (दंडात्मक अंक कटौती) लागू होगी।
ऐसे करें टाइम टेबल डाउनलोड
स्टेप 1. UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “UPSC ESE Prelims 2026 Exam Timetable” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई PDF फ़ाइल खुलेगी जिसमें परीक्षा की तिथियां दी गई होंगी।
स्टेप 4. फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 474 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चली थी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
