संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें नियुक्ति के लिए 206 उम्मीदवारों की संस्तुति की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस UPSC ESE परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा यहां भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा।

UPSC ESE final Result 2024: कौन बने टॉपर ?

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में टॉप करने वाले पहले तीन लोगों की बात करें, तो रोहित धोंडगे ने इस परीक्षा में टॉप किया है, दूसरे स्थान पर हर्षित पांडे और तीसरे स्थान पर लक्ष्मीकांत रहे हैं।

UPSC ESE final Result 2024: कितनी रिक्तियों पर होगी नियुक्ति ?

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए 92 सिविल इंजीनियरिंग, 18 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 26 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 70 ईएंडटी इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की संस्तुति की है।

UPSC ESE final Result 2024: श्रेणीवार उम्मीदवारों की नियुक्ति

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 परिणाम जारी होने के बाद इसमें सामान्य श्रेणी में सबसे अधिक संस्तुत उम्मीदवार (71) हैं, उसके बाद ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) हैं।

UPSC ESE final Result 2024: कब हुई थी परीक्षा ?

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के पहले चरण में लिखित परीक्षा जून में आयोजित की गई थी, जिसके बाद अक्टूबर-नवंबर में साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित किया गया था।

UPSC ESE final Result 2024: मेरिट क्रम में टॉप 20 उम्मीदवारों की लिस्ट

टॉपर 1.

टॉपर 2. हर्षित पांडे

टॉपर 3. लक्ष्मीकांत

टॉपर 4. डी मदन कुमार

टॉपर 5. अमन प्रताप सिंह

टॉपर 6. संचित गोयल

टॉपर 7. सुनील सीरवी

टॉपर 8. रोहित कुमार

टॉपर 9. अंकित मीना

टॉपर 10. बदुगु राजेश

टॉपर 11. केतन कुमार सिन्हा

टॉपर 2. उष्णीश नंदन

टॉपर 13. पुष्पेंद्र कुमार राठौड़

टॉपर 14. धवल तायल

टॉपर 15. मोहम्मद शाकिब

टॉपर 16. अंकित आनंद

टॉपर 17. शिवम जिंदल

टॉपर 18. गद्दीपति यशवंत बाबू

टॉपर 19. आकाश तंवर

टॉपर 20. किशन कुमार

UPSC ESE Final Result 2024 direct link, click here