UPSC IES 2019 Application Form: UPSC ने Engineering Services (Preliminary – Stage I) Examination, 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आवेदन कर सकते हैं। बुधवार (26 सितंबर) से आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर शाम 6 बजे तक कर सकते हैं। परीक्षा 6 जनवरी 2019 को होगी। सबसे पहले जानते हैं आवेदन करने का तरीका। आवेदन करने के लिए विजिट करें यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर। होम पेज “संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन” का लिंक सिलेक्ट करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने “Engineering Services (Preliminary / Stage I) Examination 2019” का एप्लिकेशन लिंक मिलेगा।
आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन दो भागों में होगा। सबसे पहले “भाग- I के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें। आवेदन से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। इसके बाद “हां” बटन क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स भरें। भाग- I का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद “भाग- II के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से मांगी गई डिटेल्स सबमिट करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें।
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओ.बी.सी. वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। एस.सी. और एस.टी उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा। सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच में कुल 581 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग ग्रेजुएट या अपीयरिंग उम्मीदवार होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। सिर्फ 21 से 30 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें www.upsc.gov.in पर।

