UPSC CSE 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वर्ष, कुल 796 रिक्तियां इस परीक्षा के माध्यम से भरी जानी हैं। पिछले वर्ष विज्ञापित पदों की संख्‍या 896 थी जो इस वर्ष से 100 अधिक थी। इस वर्ष कम हुईं रिक्तियों में बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित 24 रिक्तियां भी शामिल हैं।

गौर करने वाली बात है कि बीते 4 सालों से आयोग 1000 से कम रिक्तियों का विज्ञापन दे रहा है। 2012 से 2016 तक, UPSC CSE ने हर साल केंद्र सरकार से 1000 से अधिक रिक्तियां विज्ञापित की थीं। 2016 के बाद, रिक्तियों की संख्या में गिरावट देखी गई है। ऐसा केवल CSE के साथ ही नहीं बल्कि UPSC के माध्यम से की जाने वाली सभी भर्तियों के बारे में है। संसद को हाल ही में सूचित किया गया था कि UPSC में भर्तियों की संख्या में पिछले चार वर्षों में गिरावट आई है और 2018-19 में यह सबसे कम 2,352 तक पहुंच गई है।

सरकार ने 2015-16 में भर्ती के लिए 3,750 रिक्तियां जारी कीं, 2016-17 में 3,184, 2017-18 में 2,706 और 2018-19 में 2,353। साफ देखा जा सकता है कि ये संख्‍या लगातार घटती जा रही है। जब 2018 में, UPSC CSE के तहत विज्ञापित रिक्तियों की संख्या 782 से बढ़कर 896 हुई थी, तो यह उम्मीद की जा रही थी कि अब से यह संख्‍या आगे बढ़ेगी, लेकिन इस वर्ष रिक्तियों में 100 की कमी हो गई है।

2017 में, केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि देश में 1,400 से अधिक IAS और 900 IPS अधिकारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार द्वारा अधिसूचित रिक्तियों की संख्या कम है। इस साल, UPSC CSE और IFS के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा 31 मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रीलिम्‍स परीक्षा के बाद मेन्‍स और इंटरव्‍यू राउंड क्लियर करना होगा।