संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE Mains 2025) आज, 22 अगस्त से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पाली में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इससे पहले आयोग ने सीएसई मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष आयोजित UPSC CSE Prelims 2025 के परिणामों में 14,161 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है और अब वे मेन्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। लिखित परीक्षा के बाद योग्य अभ्यर्थियों का इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट लिया जाएगा।

UPSC CSE Mains 2025: परीक्षा दिवस के लिए जरूरी निर्देश

प्रवेश और एडमिट कार्ड नियम: उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र में अपने ई-एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

प्रवेश गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे (सुबह 8:30 बजे और दोपहर 2 बजे)। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचकर पहचान सत्यापन और तलाशी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

UPSC CSE Mains 2025: प्रतिबंधित सामान और सुरक्षा नियम

मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्टोरेज डिवाइस, कैमरा या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इन्हें बंद अवस्था में भी लाना अनुशासनात्मक कार्रवाई का कारण बन सकता है।

केवल साधारण कलाई घड़ी की अनुमति होगी। उम्मीदवार बैग, किताबें, कीमती सामान या अन्य वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर न लाएं। आयोग इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं करेगा।

पारदर्शी पानी की बोतल लाने की अनुमति है, लेकिन खाने-पीने की चीजें परीक्षा हॉल में वर्जित हैं।

उत्तर पुस्तिका और परीक्षा नियम: सभी प्रश्नों के उत्तर केवल प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका (QCA Booklet) में दिए गए स्थान पर ही लिखें। नियम तोड़ने पर अंक काटे जा सकते हैं या परीक्षा रद्द की जा सकती है। केवल गैर-प्रोग्रामेबल वैज्ञानिक कैलकुलेटर की अनुमति है।

उत्तर पुस्तिका में खाली पन्ने या जगह को काटकर जमा करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिका (प्रश्नपत्र अलग करने के बाद) परीक्षा समाप्ति पर अनिवार्य रूप से निरीक्षक को सौंपनी होगी। रफ कार्य केवल निर्धारित स्थान पर ही किया जा सकता है। एडमिट कार्ड या अतिरिक्त शीट पर लिखना वर्जित है।