संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश की प्रमुख परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 7 अगस्त को आयोजित की गई इस परीक्षा में करीब 11.37 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा के माध्यम से सिर्फ 1070 प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को यूपीएसी मेंस परीक्षा देगी होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मेंस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2016 को होना है जिसके फॉर्म सात अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यूपीएससी 26 सितंबर 2016 को इसके परिणाम घोषित कर सकती है, हालांकि आयोग ने पहले ही इसके परिणाम घोषित कर दिए। यह अनुमान परीक्षा और रिजल्ट जारी करने की तारीख के बीच के अंतर को लेकर लगाया जा रहा था। पिछले साल यूपीएससी ने 23 अगस्त 2015 को परीक्षा करवाई थी जबकि 12 अक्टूबर 2015 को नतीजे घोषित कर दिए थे। पिछली बार आयोग ने सबसे कम वक्त यानि 50 दिनों में ही नतीजे घोषित कर दिए थे। वहीं 2014 में 51 दिन के बाद नतीजे घोषित किए थे।
इस परीक्षा में जो लोग सफल रहे हैं उन्हें पहले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के आधिकारिक पेज पर जाकर रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद ही वो ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। जिन परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट के संबध में कोई जानकारी चाहिए होगी वो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। जो परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं उन्हें आगे के परीक्षा चरणों में शामिल होने के लिए एक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF)भरना होगा। ये फार्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 अक्टूबर 2016 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा परिणामों के नबंर, कट ऑफ लिस्ट और एन्सर की परीक्षा के अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद ही सार्वजनिक करेगा।
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और प्रारंभिक परिणाम 2016 के लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक आपको पेज के दाईं तरफ मिलेगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डीटेल्स भरें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रखें। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है जिससे अलग अलग सरकारी संस्थानों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। यह देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें तीन चरण होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है। इनमें IAS, IPS, IRS और IFS सबसे प्रमुख हैं।