संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC Combined Geo Scientist Preliminary Exam 2025: कब आयोजित होगी परीक्षा ?

यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। पहली शिफ्ट में पेपर I और दूसरी शिफ्ट में पेपर II आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रत्येक स्ट्रीम के लिए दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होंगे और कुल अंक 400 होंगे।

UPSC Combined Geo Scientist Preliminary Exam 2025: मार्किंग स्कीम क्या है ?  

संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसका उम्मीदवार गलत उत्तर देता है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक दंड के रूप में काट लिए जाएंगे।

UPSC Combined Geo Scientist Preliminary Exam 2025: कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक प्रारंभिक परीक्षा 2025 समय सारणी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तिथियों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 4. एक बार जांचने के बाद उम्मीदवार फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 5. आगे की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

UPSC Combined Geo Scientist Preliminary Exam 2025: परीक्षा का लक्ष्य क्या है ?

यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2025 के जरिए संगठन में 85 पद भरे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस परीक्षा के अलावा यूपीएससी ने संशोधित यूपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2025 जारी किया है, जिसमें सभी परीक्षाओं की संशोधित तिथियां कैलेंडर में देखी जा सकती हैं। उम्मीदवार इस कैलेंडर को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।