संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसिस एग्जाम (CMSE, 2017) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यूपीएससी ने सीएमएसई 2017 पास करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं उम्मीदवार आज यानी 4 अक्टूबर, 2017 से अपने e-Summon लेटर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएसनी ने सीएमएसई 2017 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तारीख फाइनल कर दी हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं उनके बारे में। अपने इंटरव्यू की तारीख देखने के लिए http://www.upsc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर मौजूद “व्हाट्स न्यू” के सेक्शन में जाएं। सेक्शन में आपको “COMBINED MEDICAL SERVICES EXAMINATION, 2017” का नोटिफिकेशन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी फाइल में अपने रोल नंबर के साथ, इंटरव्यू की तारीख और समय देख सकते हैं।
इसके अलावा अभ्यर्थी ई-समन लेटर्स आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in से डाउनलोड हैं। इसके लिए पहले upsconline.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको “संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-सम्मन” का नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। नया वेबपेज खुलने जिसमें, “सम्मलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2017” का नोटिफिकेशन होगा। उन पर क्लिक करें। क्लिक करने पर फिर से एक नया वेब पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी डीटेल्स भरनी होंगी। डीटेल्स में आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी। यह सारी डीटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। सब्मिट होने पर आपका ई-सम्मन लेटर ओपन हो जाएगा। बता दें कम्बाइंड मेडिकल सर्विसिस एग्जाम, 2017 के नतीजों की घोषणा 6 सितंबर, 2017 को हुई थी। परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2017 में कराया गया था। परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अब पर्स्नैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू देंगे।