UPSC CMS Exam Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 919 पदों के लिए कुल 798 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। चयनित उम्मीदवारों में से 245 सामान्य वर्ग से हैं जबकि 366 ओबीसी, 55 एससी, 42 एसटी और 90 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं। जारी रिजल्ट में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के साथ-साथ पर्सनल टेस्ट में प्राप्त नंबर भी शामिल हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा अपना रिजल्ट चेक करें।
UPSC CMS Final Result 2019: ये हैं रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: अब होमपेज पर दांई ओर चल रहे स्क्रॉल में UPSC CMS रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिख रहे pdf लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें तथा अपने पास सेव कर लें।
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
चयनित उम्मीदवारों को अंतिम रूप से नौकरी पाने के लिए अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट अंतिम परिणाम की घोषणा की तारीख से केवल छह महीने की अवधि के लिए वैध होगा। यदि उम्मीदवार इस अवधि में आयोग द्वारा मांगे गए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट दिखा पाने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि उम्मीदवार कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 011- 23385271 और 011-23381125 पर संपर्क कर सकते हैं।