UPSC CMS 2025 Exam, UPSC CMS 2025 Application: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 (UPSC CMS 2025) के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है और इस भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर ग्रेड, ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर और अन्य सहित श्रेणी I और II में कुल 705 रिक्तियों को भरा जाना है। इस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके 11 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

UPSC CMS Registration 2025: किन पदों पर होनी है भर्तियां ?

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 के जरिए संघ लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर ग्रेड, ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर और अन्य सहित कुल 705 पदों पर भर्तियां करेगा।

UPSC CMS Registration 2025: पात्रता मानदंड

MBBS- उम्मीदवारों को अंतिम M.B.B.S. परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक भागों में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा जो उम्मीदवार M.B.B.S की अंतिम वर्ष परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं या उपस्थित होने वाले हैं, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CMS Registration 2025: आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीएमएस 2024 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार, अगर अलग रखा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

सामान्य वर्ग- 200 रुपये

महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी– कोई शुल्क नहीं

UPSC CMS Registration 2025: कैसे करें संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर UPSC CMS भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: मांगी गई जरूरी जानकारियों और दस्तावेजों को अपलोड करें।

स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो)

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।