UPSC CMS Registrations 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इससे संबंधित नोटिफिकेशन 10 अप्रैल 2024, बुधवार को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो कि 30 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास यही 20 दिन का समय है इस भर्ती के लिए आवेदन करने का।
827 पदों पर निकली भर्ती
आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह पहले ही एप्लीकेशन फॉर्म भर दें, क्योंकि बाद में साइट पर लोड भी बढ़ सकता है। बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के तहत कुल 827 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इस भर्ती के लिए आयोग ने उम्मीदवारों की उम्र सीमा 1 अगस्त, 2023 तक 32 वर्ष से कम निर्धारित की है। हालांकि नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ओटीआर प्रक्रिया से होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। इस प्रक्रिया के दौरान सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी आपको अपलोड करनी होगी। आखिर में फीस का भुगतान करें। फीस जमा हो जाने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 200 रुपए है। हालांकि महिला, एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए फीस में छुट है। ये काम करने के बाद सबसे आखिर में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
इस भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की योग्यता ये है कि इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से M.B.B.S डिग्री धारक होने चाहिए। आयोग इस वैकेंसी के जरिए मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 पदों पर जगह को भरेगा।